Asia Cup IND vs PAK: एशिया कप के फ़ाइनल में कितनी बार भिड़े भारत-पाकिस्तान? जानिए खिताबी मुकाबले में किसका पलड़ा है भारी
एशिया कप 2025 शुरू हो गया है. 14 सितंबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमें अपना-अपना पहला ग्रुप मैच जीत चुकी है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 10 बार हराया है.
Asia Cup IND vs PAK (Photo Credit: Getty) - नई दिल्ली,
- 13 सितंबर 2025,
- (Updated 13 सितंबर 2025, 5:24 PM IST)
हाइलाइट्स
एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम
एशिया कप में 14 सितंबर को भारत-पाक मुकाबला
एशिया कप 2025 का आगाज हो गया है. क्रिकेट जगत में भारत-पाकिस्तान मैच सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है. एशिया कप में एक बार फिर से दोनों टीमें भिड़ने वाली हैं. भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला 14 सितंबर को होना है. दुबई में होने वाले इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे हैं. भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों ने जीत के साथ एशिया कप के सफर शुरूआत की है. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान कई बार भिड़ चुके हैं. एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान कितनी बार भिड़ंत हुई है? आइए इस बारे में जानते हैं.
भारत ने कितनी बार जीता एशिया कप?
- भारत एशिया की सबसे सफल टीम है. अब तक एशिया कप के कुल 16 सीजन हो चुके हैं. इस बार एशिया कप का 17वां संस्करण चल रहा है.
- एशिया कप के 16 सीजन में से भारत ने 8 बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन रही है. टीम इंडिया ने 1984 में पहली बार एशिया कप जीता था.
- आखिरी बार एशिया कप साल 2023 में हुआ था. एशिया कप 2023 की चैंपियन टीम इंडिया बनी थी. फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था.
- भारत के बाद एशिया की सबसे बेहतर टीम श्रीलंका है. श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप जीता है. वहीं पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है.
फाइनल में कितनी बार पहुंचा भारत?
- भारत ने अब तक 8 बार एशिया कप जीता है. वहीं टीम इंडिया ने एशिया कप के इतिहास में 11 बार फाइनल में जगह बनाई है.
- एशिया कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम श्रीलंका है. श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में 13 बार पहुंची है.
- एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम है. जयसूर्या ने एशिया कप में कुल 1220 रन बनाए हैं.
- भारत की ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में 971 रन बनाए हैं.
आखिरी बार कब हुआ भारत-पाक मैच?
- भारत-पाकिस्तान आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं. दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं.
- भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दुबई में ही हुआ था. दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आपस में भिड़ी थी.
- दुबई के इस मैदान पर हुए उस मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया था. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए थे.
- पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था. इस सेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.
कितनी बार हुआ इंडिया-पाक फाइनल?
- एशिया कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान आपस में 19 बार टकरा चुके हैं.
- एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के 10 बार हराया है. वहीं इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने इंडिया को 6 मुकाबलों में हराया है. तीन बार भारत-पाकिस्तान मुकाबले बेनतीजा रहे.
- भारत-पाकिस्तान एशिया कप में कई बार भिड़ चुके हैं लेकिन फाइनल में कभी भी आपस में नहीं टकराए हैं. एशिया कप में दोनों के बीच कभी फाइनल नहीं हुआ है.
पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को कब हराया?
- पाकिस्तान एशिया कप में तीसरी सबसे सफल टीम है. पाकिस्तान दो बार एशिया कप की चैंपियन बनी है. पाकिस्तान ने पहली बार एशिया कप 2000 में जीता था.
- पड़ोसी देश पाकिस्तान आखिरी बार एशिया कप की चैंपियन 2012 में बनी थी. 13 साल से पाकिस्तान एक बार भी एशिया कप नहीं जीत पाई है.
- एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 6 बार हराया है. पाकिस्तान ने एशिया कप में आखिरी बार 2022 में हराया था.
- एशिया कप 2022 के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था. पाकिस्तान ने 5 विकेट से ये मैच जीता था.
- इस महा मुकाबले में भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान की ओर मोहम्मद रिजवान ने 71 रन और मोहम्मद नवाज ने 42 रन बनाए थे.
एशिया कप में एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला होने वाला है. 14 सितंबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला होगा. एशिया कप में दोनों टीमों में कई नये खिलाड़ी हैं. भारत ने अपने पहले ग्रुप मैच में यूएई को हराया है. वहीं पाकिस्तान ने ओमान को हराया है. अब दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं. क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सम्बंधित ख़बरें