scorecardresearch

Asia Cup IND vs PAK: जब एशिया कप में आखिरी बार टकराए थे भारत-पाकिस्तान, भारत के इन खिलाड़ियों ने किया था कमाल, जानिए किसकी हुई थी जीत?

एशिया कप में भारत पाकिस्तान का महा मुकाबला 14 सितंबर को होना है. एशिया कप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. एशिया कप में सबसे सफल टीम भारत है. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रोमांचक ही रहा है. 1984 से लेकर 2023 तक एशिया कप में भारत-पाकिस्तान 19 बार आपस में टकरा चुके हैं.

Asia Cup IND vs Pak (Photo Credit: Getty) Asia Cup IND vs Pak (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम

  • 14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप 2025 का आगाज हो गया है. भारत ने एशिया कप के सफर की शुरुआत जीत से की है. टीम इंडिया ने 10 सितंबर को हुए मुकाबले में इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हरा दिया है. कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. भारत का अगला मैच पाकिस्तान से होना है. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला 14 सितंबर को होना है. एशिया कप में भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आपस में कब भिड़े थे? आइए इस बारे में जानते हैं.

भारत एशिया की सबसे सफल टीम है. टीम इंडिया 8 बार एशिया कप की चैंपियन बन चुकी है. भारत ने 2023 में आखिरी बार एशिया कप का खिताब जीता था. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान अब तक 19 बार भिड़ चुके हैं. एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 10 बार हराया है. वहीं एशिया कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 6 मैचों में जीत मिली है. एशिया कप में भारत-पाक के तीन मुकाबले बेनतीजा रहे.

आखिरी बार कब भिड़े थे भारत-पाक?

  • आखिरी एशिया कप 2023 में हुआ था. एशिया कप 2023 हाईब्रिड मॉडल में हुआ था. भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए थे. बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में हुए थे.
  • एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान दो बार भिड़े थे. दोनों के बीच पहला मुकाबला ग्रुप स्टेज में हुआ था. ये मैच बेनतीजा रहा था.
  • एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला सुपर 4 में हुआ था. ये मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुआ था. 
  • एशिया कप के इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम थे. वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा थे.

किन खिलाड़ियों ने किया कमाल?

  • एशिया कप 2023 के इस महा मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा थे.
  • भारत की ओर से ओपनिंग करने रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. भारत की शुरुआत अच्छी रही. दोनों ओपनर्स ने फिफ्टी जड़ी.
  • भारत का पहला विकेट 121 रन पर गिरा. कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए. कुछ ही मिनटों में गिल भी आउट हो गए. गिल ने 58 रन बनाए.
  • गिल और रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल आए. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी. गिल और रोहित के बाद पाकिस्तान के बॉलर्स को एक भी विकेट नहीं मिला.
  • भारत ने 50 ओवर में 356 रन बनाए. कोहली और राहुल दोनों ने शतक जड़े. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 122 रन बनाए.
Asia Cup (Photo Credit: Getty)
Asia Cup (Photo Credit: Getty)

किसकी हुई जीत?

  • भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रनों का टारगेट दिया. पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान का पहला विकेट 17 रनों पर गिर गया.
  • भारत के बॉलर्स के सामने पाकिस्तान को कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. पाकिस्तान का कोई भी बैटर्स 50 रन नहीं बना सका.
  • पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रनों पर ढेर गई. भारत ने ये मैच 228 रनों से जीत लिया. पाकिस्तान की ओर से फखऱ जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए.
  • भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने.
  • एशिया कप 2023 में आखिरी बार भारत-पाकिस्तान भिड़े थे. इस मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया.

सम्बंधित ख़बरें