सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) का एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शानदार सफर जारी है. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीतने के बाद सुपर-4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हरा चुकी है. इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2025 का फाइनल का टिकट लगभग कटा लिया है.
सुपर-4 में भारत को अब अपना अगला मैच 24 सितंबर को बांग्लादेश और 26 सितंबर को श्रीलंका के साथ खेलना है. उधर, भारत से हार कर पाकिस्तान के लिए और बांग्लादेश से मात खाकर श्रीलंका के लिए 'करो या मरो' की स्थिति हो गई है. इन दोनों टीमों को एशिया कप का फाइनल खेलना है तो सुपर-4 के अपने दोनों मैच जीतने ही होंगे. सुपर-4 की टॉप दो टीमें 28 सितंबर को दुबई में फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी.
...तो एक जीत के साथ भी भारत फाइनल में
भारत रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देने में कामयाब रहा. पाकिस्तान को हराने के बाद भारत को दो अंक मिले हैं. इस तरह से उसका नेट रन रेट +0.689 हो गया है. भारत का अगला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलना है. सुपर-4 में पहुंची सभी टीमों को तीन मैच खेलने हैं. ऐसे में दो जीत भी फाइनल का टिकट दिला सकती है. इस तरह से भारतीय टीम यदि बांग्लादेश और श्रीलंका में से किसी एक को भी हरा देती है तो टीम इंडिया का फाइनल का टिकट कंफर्म हो जाएगा. भारतीय टीम सिर्फ 2 अंकों के साथ भी फाइनल में पहुंच सकती है. हालांकि इस स्थिति में भारत को दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए बन रही ऐसी स्थिति
पाकिस्तान टीम सुपर-4 में अपना पहला मैच भारत से हार चुकी है. सुपर-4 में पाकिस्तान को अब अगला मुकाबला 23 सितंबर 2025 को श्रीलंका से खेलना है. इसके बाद पाकिस्तान को 25 सितंबर को बांग्लादेश से मैच खेलना है. इन दोनों मैचों को पाकिस्तान को हर हाल में जीतना होगा. यदि पाकिस्तान टीम एक भी मैच हार जाती है तो वह एशिया कप 2025 से बाहर हो सकती है. एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अपने बचे दोनों मैचों के जीतने के साथ अन्य सुपर-4 मुकाबलों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी.
नेट रन रेट इस टूर्नामेंट में एक बड़ा फैक्टर बन सकता है. पाकिस्तान को बड़े अंतर से जीत हासिल करने की कोशिश करनी होगी. उधर, सुपर-4 में बांग्लादेश से हारने के बाद श्रीलंका की स्थिति भी पाकिस्तान जैसी ही है. यदि श्रीलंका टीम सुपर-4 के अपने बचे दोनों मैचों में से कोई एक भी मैच हारती है तो वह पाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. श्रीलंका को अपना अगला मैच पाकिस्तान और उसके बाद 26 सितंबर को भारत से खेलना है. अभी प्वाइंट्स टेबल में भारत और बांग्लादेश के दो-दो अंक हैं. नेट रन रेट बांग्लादेश से बेहतर होने के कारण भारत प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. बांग्लादेश दूसरे, श्रीलंका तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है.
एक समीकरण ऐसा भी
एक समीकरण ऐसा है कि यदि टीम इंडिया के सुपर-4 के तीनों मैच जीतने के बाद 6 अंक हों और वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाए, जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका 2-2 अंकों पर रह जाएं. ऐसी स्थिति में इन तीनों टीमों के बीच नेट रन रेट से तय होगा कि कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी. बांग्लादेश अपने दोनों मैच हार जाए, जबकि श्रीलंका भारत से हार जाए, लेकिन पाकिस्तान से जीत जाए, ऐसी स्थिति में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के 2-2 अंक होंगे. स्थिति काफी रोचक हो जाएगी.
1. भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह. स्टैंड बाई प्लेयरः प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.
2. पाकिस्तान टीम
सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), फखर जमां, खुशदिल शाह, सैम अयूब, हसन नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, सूफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी.
3. श्रीलंका टीम
चरिथ असलंका (कप्तान), नुवानिदु फर्नांडो, पथुम निसंका, कमिंदु मेंडिस, दसुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, दुश्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा.
4. बांग्लादेश टीम
लिटन दास (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन (विकेटकीपर), जाकिर अली (विकेटकीपर), तंजिद हसन तमीम, सैफ हसन, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, तस्किन अहमद, रिशाद हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.