Virat Kohli's Records in Adelaide: 2 शतक वनडे में... 3 सैकड़ा टेस्ट में, एडिलेड में कोहली मचा चुके हैं धमाल, फिर इतिहास रचने की कगार पर खड़े विराट

IND vs AUS 2nd ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 23 अक्टूबर 2025 को खेला जाएगा. इस मैदान पर विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार है. विराट एडिलेड में पांच शतक लगा चुके हैं और एक बार फिर वह इतिहास रचने की कगार पर खड़े हैं.  

Virat Kohli (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड में गुरुवार सुबह खेला जाएगा 9:00 बजे से 
  • एडिलेड में विराट कोहली ने चार वनडे मैचों में 61 की औसत से बनाए हैं 244 रन 

India vs Australia 2nd ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 23 अक्टूबर 2025 को खेला जाएगा. पहले मैच में हार के बाद यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो जैसा है. एडिलेड (Adelaide) में विराट कोहली (Virat Kohli) का जमकर बल्ला बोला है. ऐसे में कोहली फिर धमाल मचा सकते हैं. यदि कोहली का बल्ला चला तो ऑस्ट्रेलिया का हारना तय है. ऐसे में तीसरा और निर्णायक मुकाबला 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में खेला जाएगा, जहां सीरीज का विजेता तय होगा.

एडिलेड में कोहली का ऐसा धांसू है रिकॉर्ड
1. एडिलेड में विराट कोहली का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. वह इस समय एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.
2. विराट कोहली के नाम एडिलेड में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 17 पारियों में 975 रन हैं, जो विदेशी बल्लेबाज में सबसे अधिक हैं.
3. एडिलेड में विराट कोहली ने चार वनडे मैचों में 61 की औसत से 244 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक शामिल हैं. 
4. एडिलेड में विराट कोहली का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 रन है.
5. विराट कोहली ने टेस्ट में एडिलेड में पांच मैचों में 53.70 की औसत से 537 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक शामिल हैं. 
6. एडिलेड में कोहली का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 141 रन है.  
7. एडिलेड में विराट कोहली का टी-20 में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 90 रन है. 
8. एडिलेड में कोहली यदि 25 रन बनाते हैं तो 1000 अंतरराष्ट्रीय रन का कीर्तिमान स्थापित करेंगे. वह इस मैदान पर ऐसा करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे.
9. एडिलेड के मैदान पर अब तक केवल चार बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में दो-दो शतक जड़े हैं. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, ग्रीम हिक, डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ शामिल हैं.

एडिलेड में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज 
1.महेंद्र सिंह धोनी: एडिलेड में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने यहां 6 वनडे मैचों में 262 रन बनाए हैं. इसमें तीन अर्धशतकीय पारियां हैं.

2. विराट कोहली: एडिलेड में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली है. कोहली ने एडिलेड में चार वनडे मैचों में 61 की औसत से 244 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक शामिल हैं. यदि कोहली सिर्फ 19 रन बना लेते हैं तो वह धोनी से आगे निकल जाएंगे.

3. गौतम गंभीर: एडिलेड में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर गौतम गंभीर हैं. गंभीर ने एडिलेड में चार वनडे मुकाबलों में 58 की औसत से 232 रन बनाए हैं. इसमें उनके दो अर्धशतक शामिल हैं. 

4. मोहम्मद अजहरुद्दीन: एडिलेड में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. अजहर ने एडिलेड में पांच वनडे मैच खेले हैं और 64.66 की औसत से 194 रन बनाए हैं. इसमें उनके दो अर्धशतक शामिल हैं.

5. सचिन तेंदुलकर: एडिलेड में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने एडिलेड में 8 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 20.25 की औसत से 162 रन बनाए हैं. 

एडिलेड में इतनी बार भारत-ऑस्ट्रेलिया में हो चुकी है टक्कर
1. एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच कुच 6 बार टक्कर हो चुकी है. 
2. इनमें से 4 में ऑस्ट्रेलिया ने और 2 में भारत ने जीत हासिल की है. 
3. ऑस्ट्रेलिया की 4 जीत शुरुआती 4 मैचों में मिली है. भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया को पिछले दो वनडे मैच में हराया है.

ओवरऑल अच्छा है भारत का रिकॉर्ड 
1. एडिलेड में वनडे क्रिकेट में भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड अच्छा है.
2. भारत ने यहां 15 वनडे मैच खेले हैं, इनमें से 9 में टीम को जीत मिली और 5 में हार का सामना करना पड़ा. 1 मैच टाई रहा है.

कितने बजे शुरू होगा मैच 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड ओवल मैदान पर 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को खेला जाएगा. मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 8:30 बजे होगा. 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल.

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जांपा.

 

Read more!

RECOMMENDED