IND vs ENG 5th Test Match: भारत-इंग्लैंड के बीच कब और कहां खेला जाएगा 5वां टेस्ट मैच, Team India से ऋषभ पंत बाहर, इंग्लैंड टीम में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई 2025 से खेला जाएगा. इस पांचवें टेस्ट मैच से ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं जबकि  इंग्लैंड टीम में जेमी ओवर्टन की वापसी हुई है. आइए जानते हैं कहां होगा यह मुकाबला और कहां मैच देख सकते हैं. 

Team India (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST
  • लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा पांचवां टेस्ट मैच 
  • चोट लगने की वजह से ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर 

भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक लंदन के ऐतिहासिक मैदान केनिंग्टन ओवल पर खेला जाएगा.

मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में मुकाबले को ड्रॉ कराकर टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है. अब देखना है कि शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया के खिलाड़ी पांचवें टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं. यदि टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच में बैंटिंग, बॉलिंग और क्षेत्ररक्षण में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया मैच जीत लेगी और भारत सीरीज बराबर कर लेगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो इंग्लैंड ट्रॉफी जीत लेगा. इंग्लैंड की टीम फिलहाल पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है.

कहां और कितने बजे से शुरू होगा पांचवां टेस्ट मैच
1. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. 
2. पांचवां टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. टॉस आधा घंटे पहले 3:00 बजे खेला जाएगा. 

यहां देख सकते हैं लाइव मैच
1. आप पांचवें टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण Sony Sports Network के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं.
2. मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर मैच उपलब्ध रहेगा.

ऋषभ पंत की जगह भारतीय टीम में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इसकी जानकारी दी है. पंत की जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को टीम इंडिया में जगह मिली है. पंत को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया, जिसके कारण वो सीरीज के पांचवें एवं अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं. 

पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान
इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड टीम में 31 साल के ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन की वापसी हुई है. ओवर्टन इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए भी टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया था, ताकि वो सरे के लिए काउंटी मैच खेल सकें. अब एक बार फिर से टीम में जेमी ओवर्टन की एंट्री हुई है.

पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारत का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.

पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन 
1. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 5 विकेट से शिकस्त मिली. 
2. दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया था. इस मैच को भारतीय टीम ने 336 रनों से जीता था. 
3. तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया. इस मैच को इंग्लैंड ने 22 रनों से अपने नाम किया. 
4. चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया. यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.

 

Read more!

RECOMMENDED