India Asia Cup 2025 Squad Updates: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. भारतीय टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे. शुभमन गिल (Shubhman Gill) को उपकप्तान बनाया गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने BCCI सचिव देवजीत सैकिया के साथ बैठक कर टीम की घोषणा की. एशिया कप 2025 का शुभारंभ 9 सितंबर से यूएई में होगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा.
वाशिंगटन सुंदर और रियान पराग को भी टीम में नहीं मिली जगह
भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिली है. वाशिंगटन सुंदर और रियान पराग को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. तेज गेंदबाजी में हर्षित राणा को भी जगह मिली है. स्पिनर के तौर पर टीम में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. भारतीय टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं और चार ऑलराउंडर्स हैं. जितेश और सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जबकि तीन विशेषज्ञ पेसर और दो विशेषज्ञ स्पिनर्स हैं.
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्टैड बाई प्लेयर
प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.
कुल 8 टीमें ले रहीं हिस्सा
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह टूर्नामेंट 2026 टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम है. इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में होगा. यह तीसरी बार है, जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. जहां दो ग्रुप में 8 टीमों को बांटा गया है. हर ग्रुप में चार टीमें है, जिसमें से दोनों टीम में से दो टॉप की टीमें सुपर फोर में जाएंगी. फिर सुपर-4 की दो टॉप की टीमें फाइनल में भिड़ेगी.
एशिया कप 2025 में दो ग्रुप
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान
ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग
एशिया कप 2025 के मैचों का ऐसा है शेड्यूल
9 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
11 सितंबर: बांग्लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर: पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग
15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान
16 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबर: पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
सुपर फोर का शेड्यूल
20 सितंबर, बी1 Vs बी2
21 सितंबर, ए1 Vs ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)
23 सितंबर, ए2 Vs बी1
24 सितंबर, ए1 Vs बी2
25 सितंबर, ए2 Vs बी2
26 सितंबर, ए1 Vs बी1
28 सितंबर, फाइनल
भारत का रहा है दबदबा
भारत का पुरुष एशिया कप में दबदबा रहा है. टीम इंडिया एशिया कप का खिताब कुल आठ बार अपने नाम कर चुकी है. भारत एशिया कप का विजेता साल 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में रह चुका है. भारत के बाद श्रीलंका का नंबर आता है. श्रीलंका इस ट्रॉफी को छह बार साल 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022) अपने नाम कर चुका है. पाकिस्तान की टीम सिर्फ दो बार (2000 और 2012) में एशिया कप का खिताब जीत पाई है.