scorecardresearch

US Open 2025: 20 साल के भारतीय मूल के टेनिस खिलाड़ी निशेष बसावरेड्डी का कमाल, यूएस ओपन में पहली बार दिखाएंगे दम

भारतीय मूल के अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी निशेष बसावरेड्डी यूएस ओपन में खेलेंगे. निशेष के माता-पिता आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. वो साल 1999 में नौकरी के चलते अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. अगले हफ्ते से न्यूयॉर्क में यूएस ओपन की शुरुआत हो रही है.

Nishesh Basavareddy (Photo/Instagram) Nishesh Basavareddy (Photo/Instagram)

अमेरिका में भारतीय मूल के टेनिस खिलाड़ी भी कमाल करने लगे हैं. पहली बार यूएस ओपन में भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी खेलेंगे. 20 साल का ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच को एक सेट में शिकस्त दे चुका है. अब यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम में पहली बार मुख्य ड्रॉ में खेलेंगे. भारतीय मूल के इस खिलाड़ी का नाम निशेष बसावरेड्डी है. 

यूएस ओपन में खेलेंगे भारतीय मूल के निशेष-
अगले हफ्ते से न्यूयॉर्क में यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम की शुरुआत हो रही है. पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय मूल के अमेरिका टेनिस खिलाड़ी निशेष बसावरेड्डी खेलेंगे. निशेष ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में खेलेंगे. उनको स्थानीय वाइल्डकार्ड मिला है. 20 साल के निशेष वर्ल्ड रैंकिंग में 109वें नंबर पर हैं.

भारत में कहां की है निशेष की फैमिली?
निशेष बसावरेड्डी भारतीय मूल के हैं. उनकी फैमिली आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से है. साल 1999 में उनके पिता की अमेरिका में नौकरी लग गई. जिसके बाद उनकी फैमिली अमेरिका चली गई. निशेष का जन्म अमेरिका में साल 2005 में हुआ था. उनका जन्म कैलिफोर्निया के न्यूपोर्ट बीच में हुआ था.

5 साल की उम्र से टेनिस खेल रहे हैं निशेष-
निशेष काफी छोटी उम्र से टेनिस खेल रहे हैं. जब उनकी उम्र सिर्फ 5 साल की थी, तब ही उन्होंने रैकेट थाम लिया था. निशेष अपने पिता और भाई को पार्क में खेलते हुए देखते थे. 8 साल की उम्र में निशेष फैमिली के साथ इंडियाना के कार्मेल में शिफ्ट हो गए. इस जगह ही उनकी मुलाकात भारतीय मूल के दिग्गज टेनिस प्लेयर राजीव राम से हुई, जो पूर्व डबल्स नंबर-1 खिलाड़ी रहे हैं. इसके बाद राजीव राम निशेष के मेंटर बन गए. इन दोनों की मुलाकात टेनिस कोच ब्रायन स्मिथ के कैंप में हुई थी.

निशेष का टेनिस सफर-
निशेष ने जूनियर लेवल पर शानदार खेल दिखाया. उन्होंने साल 2022 में जूनियर यूएस ओपन डबल्स टाइटल जीता और आईटीएफ जूनियर रैंकिंग नंबर-3 पर पहुंचे. निशेष जब 11 साल के थे, तब उनको चोट का सामना करना पड़ा. उनके घुटने में चोट लगी, जिसकी वजह से उनको करीब आधा साल तक टेनिस से दूर रहना पड़ा था. इसके 2 साल बाद उनके घुटने की 2 सर्जरी हुई. इसकी वजह से वो एक साल तक टेनिस से दूर रहे. इस दौरान निशेष स्टूल पर बैठकर प्रैक्टिस करते थे.

जोकोविच को एक सेट में हराया-
निशेष ने साल 2024 में एटीपी चैलेंजर टूर पर दो खिताब जीते और 4 बार उपविजेता रहे. साल 2025 में निशेष ने ऑकलैंड में पहला एटीपी सेमीफाइमल मुकाबला खेला. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में डेब्यू किया और जोकोविच को पहले सेट में हराया. हालांकि अनुभवहीनता की वजह से उनको 4-6, 6-3, 6-4, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: