scorecardresearch

Sachin Tendulkar Son Arjun: सचिन तेंदुलकर के घर जल्द बजेगी शहनाई... बेटे अर्जुन की हुई सगाई... जानिए कौन है हमसफर

Arjun Tendulkar-Saniya Chandhok Engagement: क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंडोक से सगाई हुई. सानिया मुंबई के बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं.

Arjun Tendulkar-Saniya Chandhok Engagement Arjun Tendulkar-Saniya Chandhok Engagement
हाइलाइट्स
  • अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंडोक से हुई सगाई 

  • सानिया चंडोक बिजनेसमैन रवि घई की हैं पोती

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के घर जल्द शहनाई बजने वाली है. जी हां, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंडोक से सगाई हुई. एक निजी समारोह में अर्जुन और सानिया की सगाई हुई. इसमें दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और दोस्त ही शरीक हुए. 

कौन हैं अर्जुन तेंदुलकर की हमसफर सानिया चंडोक
सानिया चंडोक बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं. घई फैमिली मुंबई का जाना-माना बिजनेस घराना है. वे इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं. पिछले कई दशकों में घई परिवार ने भारत से परे अपने व्यापार का विस्तार किया है, जिससे उन्होंने मध्य पूर्व और अन्य वैश्विक बाजारों में अपनी उपस्थिति स्थापित की है. सानिया अर्जुन की बहन सारा की फ्रेंड भी हैं. अर्जुन तेंदुलकर फिलहाल घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि इससे पहले वे मुंबई के लिए खेलते थे. IPL में मुंबई इंडियंस के लिए उनके नाम अब तक 5 मैच में 3 विकेट और 13 रन दर्ज हैं.

अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
1. अर्जुन तेंदुलकर ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2020/21 में मुंबई के साथ की थी. 
2. अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू में एक टी-20 मैच में हरियाणा के खिलाफ खेले थे. 
3. अर्जुन तेंदुलकर ने जूनियर लेवल पर मुंबई का प्रतिनिधित्व किया और भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाई.
4. अर्जुन 2022/23 सीजन में गोवा चले गए, जहां उन्होंने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए में डेब्यू किया.
5. अर्जुन तेंदुलकर ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 37 विकेट लिए हैं और 532 रन बना चुके हैं
6. अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़े हैं.
7. लिस्ट ए में 18 मैचों में अर्जुन ने 25 विकेट चटकाए हैं और 102 रन बनाए हैं. 
8. टी20 क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर ने 24 मैचों में 27 विकेट लिए हैं और 11 पारियों में 119 रन बनाए हैं.
9. अर्जुन तेंदुलकर आगामी रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में एक बार फिर गोवा का प्रतिनिधित्व करेंगे. 
10. अर्जुन तेंदुलकर मुंबई फ्रैंचाइजी का भी हिस्सा बने रहेंगे.

सम्बंधित ख़बरें

सचिन तेंदुलकर ने अंजलि तेंदुलकर से की थी साल 1995 में शादी
महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 24 मई 1995 को अंजलि तेंदुलकर से शादी की थी, जो उनसे 6 साल बड़ी हैं और पेशे से शिशु रोग विशेषज्ञ रह चुकी हैं. सचिन और अंजलि की बेटी सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था, जबकि बेटे अर्जुन का जन्म 24 सितंबर 1999 को हुआ था.