
फुटबॉल के बादशाह क्रिस्टियानो रोनाल्डो सिर्फ गोल मारने में ही माहिर नहीं, बल्कि अपने प्यार का इज़हार करने में भी सबसे आगे हैं. इस बार उन्होंने अपनी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज को ऐसा तोहफा दिया है, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां, रोनाल्डो ने जॉर्जिना को सगाई के लिए एक हीरे की अंगूठी दी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है… और यहां करोड़ से मतलब है दसियों करोड़!
रिंग जिसने सोशल मीडिया पर मचा दी सनसनी
अर्जेंटीना-स्पैनिश मॉडल जॉर्जिना रोड्रिगेज ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की फोटो शेयर करते हुए इस शानदार डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट किया. फोटो के साथ उन्होंने ‘Yes, I do. In this and in all my lives.’ लिखकर अपने प्यार का इज़हार किया. जैसे ही तस्वीर वायरल हुई, ज्वेलरी एक्सपर्ट्स ने इसकी कीमत का अनुमान लगाना शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि यह रिंग करीब 5 सेंटीमीटर लंबी है, जिसमें बीच में एक ओवल-शेप का बड़ा हीरा जड़ा हुआ है, जिसके दोनों ओर छोटे-छोटे दो हीरे लगे हैं.
कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रियोनी रेमंड, ज्वेलरी एक्सपर्ट, का कहना है कि मुख्य हीरा 25-30 कैरेट के बीच हो सकता है, जबकि अन्य विशेषज्ञ कम से कम 15 कैरेट का अनुमान लगा रहे हैं.
वहीं, केगन फिशर, फाउंडर ऑफ Frank Darling, के अनुसार, दोनों साइड डायमंड करीब 1 कैरेट के हैं.
रिंग का क्वालिटी और साइज इतना प्रीमियम है कि इसकी प्रोफेशनल वैल्यूएशन 2 से 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹16.8 करोड़ से ₹42 करोड़) के बीच आंकी गई है.
लॉरा टेलर (Lorel Diamonds) ने न्यूनतम कीमत 2 मिलियन डॉलर बताई, Rare Carat के CEO अजय आनंद ने इसे 5 मिलियन डॉलर तक का माना.
रोनाल्डो और जॉर्जिना का प्यार
रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात 2016 में हुई थी, जब जॉर्जिना मैड्रिड के एक Gucci स्टोर में काम कर रही थीं. हालांकि, 2017 में दोनों ने Best FIFA Football Awards के दौरान अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया.
दोनों के साथ तीन बच्चे हैं- अलाना मार्टिना (12 नवंबर 2017), बेला एस्मेराल्डा (18 अप्रैल 2022), एंजल (18 अप्रैल 2022, जिनका जन्म के तुरंत बाद निधन हो गया)
इसके अलावा, रोनाल्डो के पिछले रिलेशन और सरोगेसी से तीन और बच्चे हैं.