scorecardresearch

Asia Cup 2025: 10 सेकेंड के लिए 16 लाख! एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच में ब्रॉडकास्टर की बल्ले, होगी करोड़ों की कमाई

एशिया कप 2025 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का सभी इंतजार कर रहे हैं. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच से ब्रॉडकास्टर की बल्ले-बल्ले होगी. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच में एड के 10 सेकेंड के स्लॉट की कीमत 16 लाख रुपए होगी.

Asia Cup 2025 Asia Cup 2025
हाइलाइट्स
  • 9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप

  • एशिया कप में 14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. एशिया कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को भिड़ेंगे. हर क्रिकेट फैंस की नजर एशिया कप के इस मैच पर है. भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच से ब्रॉडकास्टर की बल्ले-बल्ले होगी.

एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान के मैच से ब्रॉडकास्टर की तगड़ी कमाई होती है. इस बार एशिया कप के हाई वॉल्टेज मुकाबले से ब्रॉडकास्टर की चांदी होने वाली है. दरअसल, एशिया कप 2025 के लिए  भारत में लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग राइट स्पोर्ट्स सोनी नेटवर्क (SPNI) के पास हैं. इकॉनिमक टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 में भारत के मैच के दौरान 10 सेकेंड के स्लॉट के लिए विज्ञापन की कीमत 14-16 लाख रुपए रखी गई है.

कितनी होगी एड की कीमत?

एशिया कप 2025 के ऑफिशियल मीडिया राइट होल्डर सोनी पिक्चर्स इंडिया (SPNI) ने एड कार्ड जारी किया है. इस एड कार्ड के अनुसार, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टीवी पर 10 सेकेंड के स्लॉ़ट के विज्ञापन की कीमत 16 लाख रुपए होगी.

सम्बंधित ख़बरें

टीवी पर एड पैकेज

  • को-प्रेजेंटिंग स्पॉन्सरशिप: 18 करोड़ रुपए
  • एसोसिएट स्पॉन्सरशिप: 13 करोड़ रुपए
  • स्पॉट बाय पैकेज (भारत और अन्य मैच): 10 सेकेंड के लिए 16 लाख रुपए या 4.48 रुपए

सोनी लिव पर एड प्राइस

  • को-प्रेजेंटिंग और हाइलाइट पार्टनर: 30 करोड़ रुपए
  • को-पावर्ड पैकेज: 18 करोड़ रुपए
  • भारत के मैचों के लिए 30 फीसदी डिजिटल एड रिजर्व

फॉर्मेट एड के अनुसार एड रेट्स

  • प्री-रोल्स: 10 सेकेंड के लिए 275 रुपए ( भारतीय मैचों के लिए 500 रुपए और भारत-पाकिस्तान के मैच के लिए 750 रुपए)
  • मिड रोल्स: 225 रुपए ( भारतीय मैचों के लिए 400 रुपए और भारत-पाकिस्तान मैच के लिए 600 रुपए)
  • कनेक्टेड टीवी एड्स: 450 रुपए ( भारतीय मैचों के लिए 800 रुपए और इंडिया-पाकिस्तान मैच के लिए 1200 रुपए)

कब होगा एशिया कप?

एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच होगा. एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में होगा. 8 टीमों के बीच होने वाला ये टूर्नामेंट UAE में होगा. एशिया कप के 19 मैच दुबई और अबू धाबी में होंगे. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में है. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में UAE से होगा. एशिया कप का आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा. एशिया कप के ग्रुप मैचों के बाद सुपर फोर मैच होंगे. एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को होगा.