एशिया कप 2025 का 18वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेला गया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की तूफानी अर्धशतकीय पारी और तिलक वर्मा (नाबाद 49 रन) के दम पर श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाए. इस तरह से भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया.
इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका के शतक (107) की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाकर मैच टाई करवाया. मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा, जहां श्रीलंका ने दोनों विकेट गंवाकर दो रन बनाए और भारत को जीत के लिए तीन रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर तीन रन लेकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी. पथुम निसंका ने 52 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर और मौजूदा एशिया कप का पहला शतक जड़ा.
सुपर ओवर का रोमांच
1. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने श्रीलंकाई टीम आई. श्रीलंका के लिए क्रीज पर कुसल परेरा और दासुन शनाका बल्लेबाजी के लिए आए.
2. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली. सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने कुसल परेरा को आउट कर दिया.
3. अर्शदीप ने एक आउटसाइड ऑफ स्टंप गेंद फेंकी, इस गेंद पर परेरा ने एक स्लाइस शॉट खेला. कवर्स पर खड़े रिंकू सिंह ने एक कमाल का कैच पकड़ लिया.
4. श्रीलंका की टीम पहली गेंद पर विकेट के बाद कुछ खास नहीं कर पाई और सिर्फ 2 रन ही बना पाई.
5. अर्शदीप सिंह ने एक वाइड फेंकने के साथ ओवर की पांचवीं गेंद पर दासुन शनाका को भी आउट कर दिया.
6. इससे श्रीलंका की टीम सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन ही बना पाई.
7. टीम इंडिया की ओर से स्ट्राइक पर आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वानिंदु हसरंगा की गेंद पर को कवर्स की तरफ खेलकर शुभमन गिल के साथ मिलकर 3 रन दौड़ लिए.
8. इस तरह से टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपने अजेय विजयी रिकॉर्ड को बरकरार रखा.
भारतीय टीम के हौसले और बुलंद
भारतीय टीम पहले ही एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका सामना 28 सितंबर दिन रविवार को पाकिस्तान से होना है. उधर, श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी थी. इस जीत के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के हौसले और बुलंद हो गए हैं. भारती टीम एशिया कप 2025 में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया दो बार पाकिस्तान को हरा चुकी है. अब भारतीय टीम तीसरी बार पाकिस्तान को हराकर कप पर कब्जा जमाना चाहेगी.
टीम इंडिया की ऐसी रही बैटिंग
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल सिर्फ चार रन बनाकर तीक्षणा का शिकार बने. गिल के आउट होने के बावजूद अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ बैटिंग करते रहे हैं. अभिषेक शर्मा ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 22 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस मैच में भी अभिषेक शर्मा का जमकर बोला. अभिषेक ने 31 गेंदों में 61 रन बनाए. इसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. अभिषेक को असलंका ने आउट किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों में 12 रन ही बना सके.
संजू सैमसन संग तिलक वर्मा ने संभाला मोर्चा
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला. दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की. संजू सैमसन ने तीन छक्के और एक चौका की मदद से 23 बॉल पर 39 रन बनाए. संजू के बाद भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या का विकेट सस्ते में गंवा दिया. हार्दिक पांड्या तीन गेंद में दो रन ही बना सके. अक्षर पटेल ने 21 और तिलक वर्मा ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह से टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 202 रन बनाए. यह एशिया कप के मौजूदा संस्करण में पहला 200+ टोटल रहा. इसके अलावा टी-20 एशिया कप के इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, वानिंदु हसरंगा, दसुन शनाका और चरिथ असलंका ने एक-एक विकेट झटके.
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का तोड़ा रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों में 61 रन की अपनी तूफानी पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. अभिषेक टी-20 एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. अभिषेक ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया. रिजवान ने 2022 के एशिया कप में 281 रन बनाए थे. अभिषेक ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 6 मैचों में 51.50 की औसत से 309 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 19 छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए छठी बार पारी में 25 से कम गेंदों पर 50 रन पूरे किए. इस मामले में वो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी पर पहुंच चुके हैं. मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मामले में टॉप पर हैं, जिन्होंने सात बार ऐसा किया. अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल लगातार सातवीं बार पारी में 30 या उससे ज्यादा का स्कोर किया है. वो इस मामले में मोहम्मद रिजवान और रोहित शर्मा की बराबरी पर आ चुके हैं.
टी-20 एशिया कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन
309* रन: अभिषेक शर्मा, 2025 (6 पारी)
281 रन: मोहम्मद रिजवान, 2022 (6 पारी)
276 रन: विराट कोहली, 2022 (5 पारी)
196 रन: इब्राहिम जादरान, 2022 (5 पारी)
संजू सैमसन के नाम जुड़ी यह उपलब्धि
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के नाम भी एक उपलब्धि जुड़ी. श्रीलंका के खिलाफ सैमसन ने नंबर पांच पर कमाल की बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने तीन छक्के जड़े और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था. संजू सैमसन टी-20 फॉर्मेट के एशिया कप में 6 छक्के जड़ चुके हैं. एमएस धोनी ने टी-20 एशिया कप 2016 में कुल 4 छक्के जड़े थे. एशिया कप 2025 में संजू सैमसन 6 छक्के जड़ चुके हैं.
भारत की प्लेइंग-11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
श्रीलंका की प्लेइंग-11: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, जनिथ लियानागे, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा, नुवान तुषारा.