IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव कप्तान और शुभमन गिल बने उपकप्तान, हार्द‍िक पंड्या की हुई वापसी, जानें और किन खिलाड़ियों को मिली जगह

IND Vs SA T20I Team Announcement: बीसीसीआई ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. लंबे समय बाद हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच 9 दिसंबर 2025 को कटक में खेला जाएगा. 

Shubhman Gill and Suryakumar Yadav (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जानी है पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 
  • शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की चोट से उबरने के बाद हुई है टीम में वापसी 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज 9 दिसंबर 2025 से खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है. शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है.  

शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. आपको मालूम हो कि एशिया कप 2025 के दौरान चोट लगने के कारण हार्दिक पंड्या टीम से बाहर हो गए थे. कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल चोटिल हो गए थे. अब चोट से उबरने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी ने रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय टीम में नहीं रखा है. टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का पहले ही ऐलान हो चुका है.

टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.

टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
ऐडन मार्कराम (कप्तान), ओत्तनेल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवॉल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फेरेइरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेंसन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी ङ्गिडी, एनरिक नॉर्ज, ट्रिस्टन स्टब्स.

ऐसा है टी-20 सीरीज का शेड्यूल
1. पहला टी-20: 9 दिसंबर 2025, बाराबती स्टेडियम, कटक
2. दूसरा टी-20: 11 दिसंबर 2025, न्यू पीसीए स्टेडियम, चंडीगढ़
3. तीसरा टी-20: 14 दिसंबर 2025, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
4. चौथा टी-20: 17 दिसंबर 2025, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
5. पांचवां टी-20: 19 दिसंबर 2025, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

टी-20 में भारत का पलड़ा भारी
1. भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में पलड़ा भारी है.
2. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 31 टी-20 मैच खेले गए हैं.
3. 31 टी-20 मैचों में से भारत ने 18 मैच जीते हैं.
4. साउथ अफ्रीका ने भारत से 12 टी-20 मुकाबले जीते हैं.
5. दोनों देशों के बीच एक टी-20 मुकाबला रद्द हुआ है.
6. साउथ अफ्रीका का भारत में रिकॉर्ड अच्छा है.साउथ अफ्रीका ने भारत में 11 में से 6 टी-20 मैच जीते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED