टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए तैयार है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर 2025 से शुरू हो रही है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर भारतीय टीम फाइनल के लिए पुख्ता दावा करेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी जहां शुभमन गिल करेंगे तो वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तानी की जिम्मेदारी टेम्बा बावुमा को दी गई है.
ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14-18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
कहां देख सकते हैं मैच
भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और उनकी वेबसाइट पर होगी.
वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की होगी वापसी
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगार 30 नवंबर से होगा. इस सीरीज में भी शुभमन गिल ही कप्तानी करेंगे. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी. पहला मैच रांची में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा व आखिर मैच 6 दिसंबर 2025 को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
टी-20 में सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी
भारतीय टीम 9 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक दक्षिण अफ्रीका से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान वापसी करेंगे. इस सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को ओडिशा के कटक में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को मोहाली में, तीसरा मैच 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में, चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ में और अंतिम मुकाबला 19 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी जोर्जी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कागिसो रबाडा, साइमन हार्मर.
कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
1. पहला टेस्ट: कोलकाता, 14 से 18 नवंबर 2025
2. दूसरा टेस्टः गुवाहाटी, 22 से 26 नवंबर 2025
3. पहला वनडे: रांची, 30 नवंबर 2025
4. दूसरा वनडे: रायपुर, 3 दिसंबर 2025
5. तीसरा वनडे: वाइजैक, 6 दिसंबर 2025
6. पहला टी-20: कटक, 9 दिसंबर 2025
7. दूसरा टी-20: मुल्लांपुर, 11 दिसंबर 2025
8. तीसरा टी-20: धर्मशाला, 14 दिसंबर 2025
9. चौथा टी-20: लखनऊ, 17 दिसंबर 2025
10. पांचवां टी-20: अहमदाबाद, 19 दिसंबर 2025