IPL 2025: 13 मैच... 7 टीमें प्लेऑफ की रेस में... जानें कैसे और किसकी चमकेगी किस्मत... नए शेड्यूल से और रोमांचक हुआ आईपीएल

BCCI ने IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. लीग स्तर में अभी 13 मैच बाकी हैं. तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, जबकि 7 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में हैं. आइए जानते हैं अब बचे हुए मैचों में टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कैसा प्रदर्शन करना होगा.

IPL 2025
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से हो चुकी हैं बाहर 
  • प्वाइंट्स टेबल में अभी गुजरात टाइटंस है पहले स्थान पर 

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League) यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) 17 मई से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. इस सत्र के अब तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. दोनों देशों के बीच युद्धविराम लागू होने के बाद BCCI ने IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. नए शेड्यूल से आईपीएल और रोमांचक हो गया है.

टूनार्मेंट के लीग स्तर में अभी 13 मैच बाकी हैं. 10 टीमों में से 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, जबकि 7 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में हैं. इस तरह से 7 टीमों में टॉप-4 में पहुंचने को लेकर लड़ाई है. चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. हालांकि ये तीनों टीमें टॉप-7 टीमों का गणित बिगाड़ सकती हैं. आइए जानते हैं अब बचे हुए मैचों में टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किस प्रकार का प्रदर्शन करना होगा. 

1. गुजरात टाइटंस
अभी तक गुजरात टाइटंस टीम 11 मैचों में 8 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 16 अंक लेकर पहले स्थान पर है. इस टीम का नेट रन रेट  0.793 है. गुजरात टाइटंस (GT) को अभी तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलने हैं.  गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में पहुंचने सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज करनी है. इस टीम को टॉप-2 में फिनिश करने के लिए कम से कम दो मैच जीतने होंगे. 

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 11 मैच में 8 जीत के साथ 16 अंक हासिल किए हैं. इस टीम का नेट रन रेट 0.482 है. गुजरात टाइटंस से कम रन रेट के कारण यह टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. RCB को अभी लखनऊ, हैदराबाद और कोलकाता से मैच खेलना है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत की जरूरत है. इस टीम को टॉप-2 में फिनिश करने के लिए बचे हुए तीनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी. 

3. पंजाब किंग्स
अब तक पंजाब किंग्स (PBKS) के नाम 11 मैचों में 7 जीत के साथ 15 अंक हैं. इस टीम का नेट रन रेटः 0.376 है. पंजाब किंग्स को अभी दिल्ली, मुंबई और राजस्थान से भिड़ना है. इस टीम को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए बचे तीन मैचों में से दो मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. यदि पंजाब किंग्स को 17 अंक के साथ क्वालिफाई करना है तो दिल्ली को हराना ही होगा. यदि पंजाब की टीम दिल्ली से मैच हार जाती है तो उसे अपने आखिरी दो मैच जीतने होंगे. क्योंकि इस टीम के हारने के बाद दिल्ली और मुंबई दोनों ही टीम 17 या उससे अधिक अंकों पर पहुंच जाएंगी.

PBKS तीनों मैच हारकर भी 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना सकती है. हालांकि यह तभी संभव है जब दिल्ली अपने आखिरी दो मैच हारकर 15 अंक पर ही रहें. इसके बाद लखनऊ को अपने तीन में से दो मैच से ज्यादा नहीं जीतने होंगे. फिर यह रन रेट पर निर्भर करेगा. पंजाब ने यदि दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया तो दिल्ली या मुंबई में से कोई एक टीम ही प्लेऑफ में पहुंच पाएगी, क्योंकि दोनों को आपस में भी भिड़ना है. पंजाब को टॉप-2 में फिनिश करने के लिए तीनों मैच जीतने के साथ गुजरात या बेंगलुरु के एक मैच में हारने की दुआ करनी होगी.

4. मुंबई इंडियंस
अब तक मुंबई इंडियंस (MI) ने 12 मैचों में 7 में जीत दर्ज कर 14 प्वाइंट्स हासिल किए हैं. यह टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. इस टीम का नेट रन रेट 1.156 है. मुंबई इंडियंस को अभी दो मैच पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स से खेलने हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए MI को हर हाल में बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे. मुंबई इंडियंस यदि अपने दोनों मैच जीतती भी है तो इसके कुल 16 अंक होंगे. इस तरह से इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीम के परिणामों की जरूरत पड़ेगी. यदि यह टीम एक भी मैच हार गई तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. 

5. दिल्ली कैपिटल्स
अब तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 12 मैच खेले हैं. यह टीम 6 जीत और एक बेनतीजा मैच से 13 अंक हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. डीसी का नेट रन रेट -0.109 है. इस टीम को अभी तीन मैच मुंबई, गुजरात और पंजाब से खेलने हैं. DC को टॉप-4 में जाना है तो तीनों मैच जीतने ही होंगे. यह टीम पंजाब और मुंबई को हराकर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है. इसके लिए उसे दूसरी टीमों के जीत-हार पर निर्भर रहना होगा. 

6. कोलकाता नाइट राइडर्स
अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम  12 मैचों में पांच जीत के साथ 11 अंक हासिल किए हैं. इस टीम का नेट रन रेट 0.193 है. केकेआर टीम का एक मैच बेनतीजा भी रहा था. प्वाइंट्स टेबल में केकेआर टीम छठवें नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स को अभी दो मैच बेंगलुरु और हैदराबाद से खेलने हैं. यदि यह टीम एक भी मैच हारती है तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. इतना ही नहीं दोनों मैच जीतने के बावजूद भी केकेआर को दूसरी टीमों के जीत-हार पर निर्भर रहना होगा.

इस टीम को मुंबई, दिल्ली और पंजाब के सभी मैच में हारने की दुआ करनी होगी. केकेआर को उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस अपने दोनों बचे हुए मैच हार जाए और 14 अंकों पर ही रहें. मुंबई को एक मैच दिल्ली से खेलना है. दिल्ली के अभी 13 अंक हैं. मुंबई को हराने के बाद दिल्ली के 15 प्वाइंट्स हो जाएंगे. इसके बाद चौथे स्थान के लिए केकेआर और दिल्ली के बीच मुकाबला होगा. उधर, दूसरी ओर यदि पंजाब किंग्स अपने तीनों बचे हुए मैच हार जाती है तो मुंबई इंडियंस 15 अंकों से आगे निकल जाएगी. ऐसे में दिल्ली,पंजाब और केकेआर सभी 15 अंकों पर होंगे और चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए प्रयास करेंगे.

7. लखनऊ सुपरजायंट्स
अब तक लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने 11 मैच खेले हैं. यह टीम पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है. इस टीम का नेट रन रेट 0.469 है. अभी लखनऊ सुपरजायंट्स को तीन मैच हैदराबाद, गुजरात और बेंगलुरु से खेलने हैं. यदि यह टीम अपने बचे तीनों मैच जीत भी लेती है तो इसके 16 अंक होंगे. इस तरह से LSG को क्वालिफाई करने के लिए मुंबई, दिल्ली और पंजाब के सभी मैच हारने की दुआ करनी होगी. यदि लखनऊ सुपरजायंट्स एक मैच भी हारी तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. 

 

Read more!

RECOMMENDED