
बिहार के गया में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 चल रहा है. ये आयोजन 15 मई तक चलेगा. इस बार हिमाचल प्रदेश की 16 साल की निधि डोगरा इतिहास रचने की तैयारी में हैं. निधि हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली पही योगासन खिलाड़ी हैं. निधि के नाम योग में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं.
इतिहास रचने को तैयार निधि-
16 साल की निधि डोगरा इतिहास रचने को तैयार हैं. निधि हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली योगासन खिलाड़ी हैं. वो योगासन प्रतिस्पर्धा में हिमाचल प्रदेश का खाता खोलना चाहती हैं. उनका लक्ष्य खेलो इडिया यूथ गेम्स में सूबे के लिए पदक जीतना है. निधि पिछले 2 साल से खेलो इंडिया अस्मिता लीग में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
निधि के नाम 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड-
निधि डोगरा के नाम 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. उनके नाम स्कॉर्पियन पोजीशन में पैरों से तीर चलाना रिकॉर्ड शामिल है. उन्होंने 47 सेकंड में तीन टारगेट हासिल किया. इसके अलावा 47.25 मिनट तक प्रणव आसन, 50 मिनट तक एक पाद विपरीत कटी उठिष्ट आसन, 1.36 मिनट तक हैंड स्टैंड शामिल हैं. निधि का कहना है कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.
स्कूल के लिए नेशनल लेवल पर जीता मेडल-
निधि डोगरा कर्म योगशाला योगासन स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेती हैं. उन्होंने अपने स्कूल के लिए नेशनल लेवल पर मेडल जीता है. निधि ऐसा करने वाली हिमाचल प्रदेश की पहली खिलाड़ी हैं. निधि डोगरा का कहना है कि मेरे पिता एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं और वो छात्रों को योगासन सिखाते हैं. उनको देखकर ही इस खेल के प्रति मेरी रूचि जागी. आज मैं उनसे ट्रेनिंग लेती हूं और अब तक मैंने जो कुछ हासिल किया है, वो उनका श्रेय उनको ही जाता है.
12वीं में पढ़ती हैं निधि डोगरा-
16 साल की निधि डोगरा 12वीं की छात्रा हैं. वो हमीरपुर के चौरी खियाड़ की रहने वाली हैं. वो सुपर मैग्नेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक निधि बताती है कि वो रोजाना घर पर 4 से 5 घंटे अभ्यास करती हैं. उनका लक्ष्य हिमाचल प्रदेश के लिए मेडल जीतना है.
ये भी पढ़ें: