IPL 2025 Playoffs: आईपीएल में प्लेऑफ़ की जंग! प्वाइंट्स टेबल में फंसा पेंच, जानिए किस टीम को चाहिए कितनी जीत?

आईपीएल 2025 फिर से बहाल होने जा रहा है. बीसीसीआई ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. आईपीएल 2025 के बाकी मैच 6 वेन्यू पर होंगे. आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गई है.

IPL 2025
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • 17 मई से IPL 2025 दोबारा बहाल
  • 3 जून को IPL 2025 का फाइनल होगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 दोबारा शुरू होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल को 1 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था. बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है.

आईपीएल 2025 दोबारा से 17 मई शनिवार को शुरू होने जा रहा है. शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहमियत रखता है. आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को होगा.

आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के कुल 17 मैच बाकी है. आईपीएल के प्लेऑफ के लिए अभी तक किसी भी टीम की जगह पक्की नहीं हुई है. प्लेऑफ की रेस से चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद बाहर हो गई है. बाकी 7 टीमें अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं.

अब आईपीएल 2025 सिर्फ 6 वेन्यू पर खेला जाएगा. प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप-2 टीमें क्वालिफायर-1 में आपस में भिड़ेंगी. जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम से भिड़ेगी. सभी टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सेनेरिया क्या है? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

1. गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस फिलहाल प्वाइट्ंस टेबल में टॉप पर है. गुजरात टाइटंस ने 11 मैच में से 8 मैच जीते हैं. 16 प्वाइंट्स के साथ गुजरात सबसे ऊपर है. गुजरात टाइटंस के अभी 3 मैच बाकी हैं. गुजरात का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस को सिर्फ एक जीत चाहिए. आने वाले मैचों में गुजरात टाइटंस दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गुजरात टाइटंस के बराबर 16 अंक हैं. आरसीबी ने 11 मैचों में 8 मैच जीते हैं. रन रेट कम होने की वजह से आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आरसीबी के 3 मैच बाकी हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को सिर्फ एक जीत चाहिए. कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मैच खेलेगी.

3. पंजाब किंग्स
आरसीबी के बाद प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है. पंजाब किंग्स के 15 प्वाइंट्स हैं. पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में 7 मैच जीते हैं और 3 मैच में हार मिली है. पंजाब आने वाले तीनों मैच जयपुर में खेलेगी. पंजाब को इसका फायदा मिलेगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब सुपर किंग्स को 3 में से दो मैच जीतने होंगे. पंजाब अपने अगले तीन मैच राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस से खेलेगी.

4. मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2025 में लगातार हार के बाद मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की है. मुंबई इंडियंस प्वाइटंस टेबल में चौथे पायदान पर है. 12 मैचों में मुंबई के 15 प्वाइंट्स है. मुंबई के लिए प्लेऑफ की जंग आसान नहीं होने वाली है. प्लेऑफ के लिए मुंबई को अपने दोनों मैच बड़े मार्जिन से जीतने होंगे. साथ में दूसरे मैचों के रिजल्ट्स पर भी डिपेंड रहना होगा. मुंबई आने वाले दिनों में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.

5. दिल्ली कैपिटल्स


दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स पांचवें नंबर पर काबिज है. दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों में 13 अंक है. दिल्ली कैपिटल्स तीनों मैच जीतकर 19 प्वाइंट्स तक जा सकती है. दिल्ली के तीनों मैच टक्कर के होंगे दिल्ली कैपिटल्स के अगले तीनों मैच गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स से होंगे.

6. कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं होने वाली है. केकेआर के 12 मैचों में 11 अंक हैं. केकेआर दोनों जीत के साथ 15 अंक तक पहुंच सकती है. कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने दोनों मैच बड़े मार्जिन से जीतने होंगे. साथ ही दूसरे मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. केकेआर के अगले दो मैच आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद से होंगे.

7. लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल का ये सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा है. एलएसजी के 11 मैचों में 10 अंक हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स 16 प्वाइंट्स तक पहुंच सकती है. लखनऊ चाहेगी कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों मैच हार जाए. तब लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ सकती है.

Read more!

RECOMMENDED