IPL 2026 auction: आज होगा IPL 2026 ऑक्शन, जानिए समय, खिलाड़ी और टीमों की पूरी तैयारी

IPL 2026 का मिनी ऑक्शन आज अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 359 खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे.

IPL AUCTION
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • आज होगा IPL 2026 ऑक्शन
  • कितने खिलाड़ी होंगे नीलाम
  • मिनी ऑक्शन में क्या रहेगा अलग

आईपीएल 2026 सीजन से पहले खिलाड़ियों की नीलामी यानी IPL 2026 ऑक्शन आज यानी मंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित किया गया है. यह नीलामी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसी ऑक्शन के जरिए टीमें अपने स्क्वॉड की अंतिम खिलाड़ियों का चयन करेंगी. आईपीएल 2026 का यह मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू किया जाएगा. फैंस इसे टीवी और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकेंगे.

कितने खिलाड़ी होंगे नीलाम
इस बार 359 खिलाड़ी ऑक्शन पूल का हिस्सा हैं. इनमें 246 भारतीय खिलाड़ी, 113 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजियां कुल 77 स्लॉट भरने के लिए बोली लगाएंगी, जिनमें 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं. आईपीएल नियमों के अनुसार, हर टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड रख सकती है. वहीं, प्रत्येक टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी ही शामिल किए जा सकते हैं.

मिनी ऑक्शन में क्या रहेगा अलग
पिछले सीजन के मेगा ऑक्शन के बदले, यह ऑक्शन मिनी ऑक्शन है. ऐसे में अधिकतर टीमें सिर्फ अपनी टीम की कमियों को भरने पर ध्यान देंगी. हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें खराब सीजन के बाद ज्यादा सक्रिय नजर आएंगी.

सबसे ज्यादा बजट किसके पास
सभी टीमों के पास मिलाकर 237.55 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए उपलब्ध हैं. KKR के पास सबसे ज्यादा 64.3 करोड़ रुपए हैं, CSK के पास 43.40 करोड़ रुपए, SRH के पास 25.50 करोड़ रुपए का पर्स बचा है, KKR को सबसे ज्यादा 13 स्लॉट भरने हैं.

RTM कार्ड और ऑक्शन फॉर्मेट
इस मिनी ऑक्शन में Right-to-Match (RTM) कार्ड की सुविधा नहीं होगी. खिलाड़ियों को 42 सेट्स में बांटा गया है, जो बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर और विकेटकीपर के आधार पर तय किए गए हैं. सेट 1 में कैप्ड बल्लेबाज शामिल हैं, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी सेट 6 से शुरू होंगे. इस बार कोई मारकी सेट नहीं रखा गया है. खिलाड़ियों की न्यूनतम बेस प्राइस 40 लाख रुपए और अधिकतम 2 करोड़ तय की गई है. विदेशी खिलाड़ियों के लिए अधिकतम सैलरी 18 करोड़ रुपए रखी गई है.

भारत में IPL 2026 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. वहीं, Star Sports Network के टीवी चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. जहां जा कर आप पूरा प्रोग्राम देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें 

 

 

 

Read more!

RECOMMENDED