MS धोनी के फैन का वायरल वीडियो
MS धोनी के फैन का वायरल वीडियो Shadi Viral Video: भारत में शादियों की कई रस्में होती हैं, इन रस्मों को निभाने के बाद ही दूल्हा-दुल्हन पूर्ण रुप से एक दूसरे के हो जाते हैं. शादियों का सीजन भी चल रहा है और सोशल मीडिया पर शादियों की खूब फोटो-वीडियो भी वायरल हो रही हैं. इन सब के बीच इन दिनों शादी की एक और वीडियो जमकर वायरल हो रही है, इस वीडियो में दूल्हा भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जबरा फैन है. दूल्हे ने फेरों से ऐन पहले एक ऐसी शर्त रख दी, जिसे सुनकर दुल्हन के साथ-साथ हर किसी की हंसी छूट गई.
दरअसल, दूल्हा ध्रुव मजेठिया MS धोनी और CSK फैन है. उसने अपनी दुल्हन आशिमा कक्कड़ के सामने मैरिज एग्रीमेंट रख दिया. इस एग्रीमेंट में दूल्हे ने मंडप में ही अपनी दुल्हन से जीवनभर CSK और RCB के मैच देखने की लिखित अनुमति ली. जब दुल्हन ने एग्रीमेंट को जोर से पढ़ा, तो शादी में आए सभी मेहमान हंस-हंस कर लोटपोट हो गए.
दूल्हा निकला धोनी का फैन
एग्रीमेंट में दूल्हे ने लिखा, मैं ध्रुव मजेठिया… दूल्हा, यह घोषणा करता हूं कि अगर आशिमा मुझे भविष्य में MS धोनी, CSK और RCB के सभी मैच बिना किसी रोक-टोक के देखने की अनुमति देंगी, तो मैं खुशी-खुशी पूरे मन से और बिना किसी बकवास के उनके साथ सात फेरे लूंगा. इस एग्रीमेंट को पढ़ते ही दुल्हन के साथ-साथ हर किसी की हंसीं छूट गई.
2 दिसंबर से लागू होगा एग्रीमेंट
दूल्हे ने आगे लिखा कि यह एग्रीमेंट 2 दिसंबर से कानूनी रूप से लागू हो जाएगा. अगर शादी के बाद इस डील में कोई गड़बड़ी हुई, तो इसे ‘कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन’ माना जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट
कंटेंट क्रिएटर ध्रुव मजेठिया ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- सात फेरों से पहले कॉन्ट्रैक्ट. तो डील सही रही ना. ध्रुव का यह मजाकिया अंदाज उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: