scorecardresearch

आज की सबसे खूबसूरत वीडियो...सरकारी स्कूल की बच्ची टीचर के लिए लेकर आई मिठाई....इस मासूमियत को देख आपका दिल भी पिघल जाएगा

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस क्लिप में एक नन्ही छात्रा अपनी टीचर को इतना प्यारा सरप्राइज देती है कि देखने वालों का दिन ही बन जाता है.

adorable video of little student: Photo: Divya/Instagram) adorable video of little student: Photo: Divya/Instagram)
हाइलाइट्स
  • आज की सबसे खूबसूरत वीडियो...

  • बच्ची की मुस्कान ने जीत लिया दिल

उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो स्कूल की टीचर दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जहां वह बच्चों के साथ बिताए गए रोजमर्रा के पलों को दर्शकों से साझा करती रहती हैं.

बच्ची की मुस्कान ने जीत लिया इंटरनेट
वायरल क्लिप में एक नन्ही बच्ची कागज में लिपटी मिठाई लेकर अपनी टीचर को देती दिख रही है. बच्ची की टीचर दिव्या उससे पूछती हैं, 'क्या है ये?' बच्ची तुरंत मुस्कुराते हुए जवाब देती है, मिठाई!

जब टीचर पूछती हैं कि ये किसके लिए है, तो बच्ची फिर मासूमियत से कहती है, आपके लिए! जब टीचर बच्ची से पूछती हैं कि कहां से लाई? इस पर बच्ची फक्र से बताती है, 'पापा लाए हैं… बम्बई से..' इस दिल छू लेने वाले पल के बाद टीचर उसे धन्यवाद कहती हैं और बच्ची अपनी प्यारी आवाज में उनकी वेलकम करती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divya dj (@divyadj762)

 

सोशल मीडिया पर लोग बोले, सच्ची खुशी इसी में है
दिव्या नाम की टीचर ने इस वीडियो को एक शब्द के कैप्शन के साथ पोस्ट किया, 'अनमोल.' और वाकई, इस मासूम बच्चे की मासूमियत ने हर देखने वाले के दिल को छू लिया.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी ने लिखा 'आज की सबसे प्यारी चीज यही देखी', तो किसी ने कहा 'सरकारी स्कूलों के बच्चे कितने प्यारे और सादगी से भरे होते हैं.' एक ने लिखा, 'सच्ची भावना किसी महंगे डिब्बे की मोहताज नहीं होती और सबसे कीमती तो वही उपहार होता है जो सरलता में लिपटा हो और मासूमियत से भरा हो.'

इस वीडियो ने एक बार फिर साबित किया कि जिंदगी की सबसे खूबसूरत खुशियां महंगे गिफ्ट्स में नहीं, बल्कि मासूमियत और स्नेह से भरे छोटे-छोटे पलों में छुपी होती हैं. और यही वजह है कि यह छोटा-सा वीडियो आज सोशल मीडिया पर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है.