Trinidad and Tobago Famous Cricketers: ब्रायन लारा, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन... दुनिया में फेमस त्रिनिदाद एंड टोबैगो के इन 5 क्रिकेटर्स के बारे में जानिए

पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने ब्रायन लारा, सुनील नरेन जैसे क्रिकेटर्स की चर्चा की. इस छोटे से देश से कई फेमस क्रिकेटर्स निकले हैं. इसमें ब्रायन लारा, निकोलसन पूरन, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

Sunil Narine, Dwayne Bravo and Brian Lara (Photo/X)
शशिकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कई क्रिकेटर्स का जिक्र किया. पीएम मोदी ने ब्रायन लारा को लेकर 25 साल पुराना एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि 25 साल पहले जब मैं यहां आया था तो सभी लोग लारा का पल शॉट, उनके कट शॉट की तारीफ करने नहीं थकते थे. इस छोटे से देश में कई ऐसे क्रिकेटर्स हुए हैं, जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाया. इसमें ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. चलिए आपको त्रिनिदाद और टोबैगो में पैदा हुए दिग्गज क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं.

ब्रायन लारा-
दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स में शुमार ब्रायन लारा का जन्म त्रिनिदाद और टोबैगो में हुआ था. उनका जन्म 2 मई 1969 को टोबैगो के सेंटा क्रूज में हुआ था. ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड दर्ज है. एक वक्त ऐसा था, जब ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. ब्रायन लारा को दुनिया का हर एक क्रिकेट प्रेमी जानता है.

कीरोन पोलार्ड-
टी20 क्रिकेट को रोमांच की ऊंचाई पर पहुंचाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कीरोन पोलार्ड का नाम शामिल है. पोलार्ड के छक्के आज भी फैंस को याद हैं. कीरोन पोलार्ड का कनेक्शन भी त्रिनिदाद और टोबैगो से है. पोलार्ड का जन्म 12 मई 1987 को त्रिनिदाद और टोबैगो के Tacarigua में हुआ.

सुनील नरेन-
सुनील नरेन क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी है. वो वेस्टइंडीज की टीम से इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. कई मौकों पर टीम को जिताया. सुनील नरेन का संबंध भी त्रिनिदाद और टोबैगो से है. सुनील फिलिप नरेन का नज्म 26 मई 1988 को त्रिनिदाद और टोबैगो के अरिमा में हुआ था. सुनील नरेन बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, जबकि दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं.

ड्वेन ब्रावो-
ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज के क्रिकेटर हैं. ड्वेन ब्रावो आईपीएल में भी खेलते हैं. ब्राओ एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं. उनका संबंध भी त्रिनिदाद और टोबैगो से है. ड्वेन ब्रावो 7 अक्टूबर 1983 को त्रिनिदाद और टोबैगो के सांता क्रूज में पैदा हुए थे. वो 5 फीट 9 इंच के हैं. दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. ड्वेन ब्रावो मीडियम फास्ट बॉलर हैं.

दिनेश रामदीन-
दिनेश रामदीन भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं. उनका जन्म 13 मार्च 1985 को त्रिनिदाद और टोबैगो के कूवा में हुआ था. उनकी गिनती वेस्टइंडीज के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में होती है. दिनेश दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED