scorecardresearch

Shubhman Gill Record: इंग्लैंड में चला शुभमन गिल का बल्ला! दोहरा शतक जड़ तोड़ा विराट कोहली और सुनील गावस्कर का महारिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रचा ये इतिहास

IND vs ENG 2nd Test Match: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया है. गिल ने विराट कोहली और सुनील गावस्कर का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से भी आगे निकल गए हैं. 

Shubhman Gill Shubhman Gill
हाइलाइट्स
  • शुभमन गिल ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 269 रन

  • इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बने गिल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया है. गिल ने विराट कोहली, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं शुभमन गिल के नाम कौन-कौन सी उपलब्धियां जुड़ गई हैं. 

विराट कोहली से आगे निकले शुभमन गिल 
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. गिल का बतौर कप्तान ये दूसरा ही टेस्ट मैच है. उन्होंने कप्तान के रूप में अपनी तीसरी ही पारी में विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिल अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं.

शुभमन गिल ने 255वां रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल की. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था. बतौर कप्तान कोहली ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में नाबाद 254 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 387 बॉलों में 269 रन बनाए. इसमें उनके 30 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. गिल का स्ट्राइक रेट 69.51 का रहा. 

सम्बंधित ख़बरें

गिल ने एजबेस्टन मैदान पर खेली सबसे बड़ी पारी  
शुभमन गिल ने एजबेस्टन मैदान पर 150वां रन बनाते ही विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस मैदान पर अभी तक सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड कोहली के नाम था. साल 2018 में विराट कोहली ने इस मैदान पर 149 रनों की पारी खेली थी. अब गिल इस मैदान पर 150 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने 263 गेंदों पर 150 रन पूरे किए. शुभमन गिल 150 रन बनाने के साथ ही सचिन तेंदुलकर और मंसूर अली खान पटौदी के लिस्ट में भी एंट्री मार ली है.

वह 26 साल की उम्र से पहले टेस्ट में 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं. पटौदी ने दो जबकि सचिन ने एक बार ऐसा किया था. गिल इंग्लैंड में 150 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान हैं.उनसे पहले 1990 में मैनचेस्टर के मैदान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यह कारनामा किया था. गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन चुके हैं. यही नहीं वो डबल सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं.

एजबेस्टन में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
1. शुभमन गिल: 150 रन (2025) 
2. विराट कोहली: 149 रन (2018)

शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर का तोड़ा रिकॉर्ड 
शुभमन गिल 269 रन बनाकर इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर के 221 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा है, जो गावस्कर ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में बनाया था. साल 2002 में राहुल द्रविड़ ने द ओवल में 217 रन की पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर लीड्स में साल 2002 में 193 रन बनाए थे. रवि शास्त्री ने द ओवल में साल 1990 में 187 रन बनाए थे. अब शुभमन गिल इन सभी को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं. 

शुभमन गिल के नाम जुड़ी यह उपलब्धि
शुभमन गिल SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन चुके हैं. पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तिलकरत्ने दिलशान के नाम था, जिन्होंने 2011 में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 193 रन बनाए थे.

कप्तान के रूप में टेस्ट मैच दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय 
1. 23 वर्ष और 39 दिन: मंसूर अली खान पटौदी बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 1964
2. 25 वर्ष और 298 दिन: शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
3. 26 वर्ष और 189 दिन: सचिन तेंदुलकर बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 1999
4. 27 वर्ष और 260 दिन: विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016

विदेशी धरती पर 250 रनों से अधिक का स्कोर (भारतीय बैटर)
309 रन: वीरेंद्र सहवाग vs पाकिस्तान, मुल्तान, 2004
270 रन: राहुल द्रविड़ vs पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2004
269 रन: शुभमन गिल vs इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
254 रन: वीरेंद्र सहवाग vs पाकिस्तान, लाहौर, 2006

भारत ने पहली पारी में बनाए 587 रन 
टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 587 रन पर ऑलआउट हो गई है. गुरुवार को मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 310/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया था. उधर, तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने पहली पारी में 27 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए हैं. बेन डकेट और ओली पोप शून्य पर आउट हुए. जैक क्रॉली 19 रन बनाकर आउट हुए. जो रूट और हैरी ब्रूक क्रीज पर हैं. 

भारत की प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.