Team India 4 July Full schedule: Delhi में PM Modi से मुलाकात... फिर Mumbai में विजय परेड... खुली बस में घूमेंगे विश्व विजेता टीम इंडिया के खिलाड़ी

Rohit Sharma, T20 world cup 2024: रोहित शर्मा की सेना का स्वागत ठीक वैसे ही होगा जैसे 17 साल पहले 2007 में विजेता बनी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम का हुआ था. मुंबई में मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी.

Team India (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST
  • शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच होगी विक्ट्री परेड
  • टीम इंडिया का रोड शो स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाया जाएगा लाइव

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की विजेता भारतीय टीम बारबाडोस की धरती पर तिरंगा लहराने के बाद 4 जुलाई को सुबह दिल्ली पहुंच रही है. पूरा देश खिलाड़ियों के स्वागत के लिए तैयार है.

भारतीय टीम तूफान के कारण तीन दिन बारबाडोस में फंसे रहने के बाद अंततः बुधवार को ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया है.  टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम अपने सहयोगी स्टाफ, बीसीसीआई के कई अधिकारियों, खिलाड़ियों के परिवारों और 22 भारतीय पत्रकारों के साथ बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह करीब 6 बजे बारबाडोस से रवाना हुई. रोहित शर्मा की सेना का स्वागत ठीक वैसे ही होगा जैसे 17 साल पहले 2007 में विजेता बनी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम का हुआ था. 

पीएम मोदी से मिलने के बाद मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे खिलाड़ी
सबसे पहले टीम इंडिया दिल्ली में लैंड करेगी. इसके बाद टीम इंडिया सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी. पीएम मोदी ( PM Modi) से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे.

मुंबई में लैंड करने के बाद सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे. जहां शाम को टीम के लिए विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया है. भारतीय टीम के विक्ट्री परेड को लेकर BCCI के सचिव जय शाह ने भी ट्ववीट किया. उधर, टीम इंडिया को टी-20 चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने भी लोगों से अपील की है कि सभी लोग इस परेड में शामिल होने के लिए आएं.

खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि से किया जाएगा सम्मानित
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि नरीमन प्वाइंट से खुली बस में रोड शो कराया जाएगा और फिर खिलाड़ियों को घोषित 125 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा. भारतीय टीम शाम चार बजे मुंबई पहुंचेगी और उसके 'नेशनल सेंटर फॉर परफोरमिंग आर्ट्स' (एनसीपीए) पहुंचने की उम्मीद है जहां से वे खुली बस में दो घंटे की परेड शुरू करेंगे.

खुली बस की परेड नरीमन प्वाइंट के करीब एनसीपीए से शाम पांच बजे के आसपास शुरू होगी और लगभग दो घंटे की यात्रा के बाद वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी. खिलाड़ियों और टीम के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए सम्मान कार्यक्रम शाम सात से साढ़े सात के बीच होगा. इसके बाद खिलाड़ी अपने होटल रवाना हो जाएंगे. 

भारतीय टीम का शेड्यूल 
1. गुरुवार सुबह 6 बजे फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.
2. सुबह करीब 9.30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे.
3. सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री आवास में भारतीय टीम का स्वागत समारोह होगा. यहां खिलाड़ी पीएम मोदी के साथ ब्रेक फास्ट करेंगे.
4. दोपहर 12:30 बजे सभी खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होंगे. 
5. मुंबई में लैंड करने के बाद सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे.
6. शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी.
7. इसके बाद खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम शाम सात से साढ़े सात के बीच होगा. 

कहां देख सकते हैं लाइव
टीम इंडिया के स्वागत समारोह का पूरा कार्यक्रम 4 जुलाई को लाइव दिखाया जाएगा. सभी फैंस के लिए भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए दिल्ली या मुंबई आ पाना मुश्किल है, लेकिन वह अपने घरों में बैठकर इसका आनंद उठा सकते हैं. टीम इंडिया का रोड शो स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव दिखाया जाएगा. पीएम आवास पर खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री का ब्रेकफास्ट भी टीवी पर लाइव दिखाया जा सकता है. रोड शो को आप स्टार स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं.

17 साल बाद टी-20 में टीम इंडिया चैम्पियन
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की थी. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप का खिताब टीम इंडिया अपने नाम कर चुकी है. 

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ये खिलाड़ी भारतीय टीम में रहे शामिल
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युज चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

 

Read more!

RECOMMENDED