India vs South Africa: टीम इंडिया (Team India) दो टेस्ट मैचों की सीरीज साउथ अफ्रीका (South Africa) से हार चुकी है. साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 30 रनों से हाराया था. अब गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन 549 रन के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 140 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट मैच को 408 रनों से जीत लिया. यह भारत का ओवरऑल टेस्ट में और घर पर रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार है.
अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेले जाने वाली है. वनडे सीरीज 30 नवंबर से और टी-20 सीरीज 9 दिसंबर से खेली जानी है. भारत टी-20 में जीत के आंकड़ों में साउथ अफ्रीका से काफी आगे है लेकिन वनडे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड इस देश के खिलाफ उतना अच्छा नहीं है. आइए जानते हैं हेड-टू-हेड रिकॉर्ड. वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत करते दिखेंगे. यह वनडे सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए भी काफी अहम है.
वनडे में कैसा है टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड
1. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 94 वनडे मैच खेले जा चुके हैं.
2. टीम इंडिया को 94 में से 40 वनडे मैचों में जीत मिली है.
3. साउथ अफ्रीका ने भारत से 51 वनडे मैच जीते हैं.
4. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं.
टी-20 में भारत का पलड़ा भारी
1. भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में पलड़ा भारी है.
2. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 31 टी-20 मैच खेले गए हैं.
3. 31 टी-20 मैचों में से भारत ने 18 मैच जीते हैं.
4. साउथ अफ्रीका ने भारत से 12 टी-20 मुकाबले जीते हैं.
5. दोनों देशों के बीच एक टी-20 मुकाबला रद्द हुआ है.
6. साउथ अफ्रीका का भारत में रिकॉर्ड अच्छा है. साउथ अफ्रीका ने भारत में 11 में से 6 टी-20 मैच जीते हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज का शेड्यूल
1. पहला वनडे: 30 नवंबर 2025, रांची
2. दूसरा वनडे: 3 दिसंबर 2025, रायपुर
3. तीसरा वनडे: 6 दिसंबर 2025, विशाखापत्तनम
टी-20 सीरीज का ऐसा है शेड्यूल
1. पहला टी-20: 9 दिसंबर 2025, बाराबती स्टेडियम, कटक
2. दूसरा टी-20: 11 दिसंबर 2025, न्यू पीसीए स्टेडियम, चंडीगढ़
3. तीसरा टी-20: 14 दिसंबर 2025, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
4. चौथा टी-20: 17 दिसंबर 2025, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
5. पांचवां टी-20: 19 दिसंबर 2025, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, और प्रेनेलन सुब्रेयन.
टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
ऐडन मार्कराम (कप्तान), ओत्तनेल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवॉल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फेरेइरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेंसन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी ङ्गिडी, एनरिक नॉर्ट्जे, ट्रिस्टन स्टब्स.