
Palash Muchhal and Smriti Mandhana
Palash Muchhal and Smriti Mandhana टीम इंडिया की दिग्गज क्रिकेटर स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी टल गई है. शादी टलने की वजह से स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होना बताया गया. लेकिन अब शादी को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही दावा किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को धोखा दिया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं.
पलाश का महिला के साथ चैट वायरल-
सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और एक महिला की कथित चैट का स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहा है. इस स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम पर Mary D'Costa नाम के यूजर आईडी से पोस्ट किया गया. लेकिन बाद में ये आईडी डिएक्टिव हो गई. हालांकि बाद में ये स्क्रीनशॉट्स रेडिट पर भी वायरल हो गई.
कथित चैट पर क्यों मचा हंगामा?
ये कथित चैट मई 2025 की बताई जा रही है. इस चैट में पलाश मुच्छल उस महिला को स्विमिंग के लिए इनवाइट करते नजर आ रहे हैं. इस कथित चैट में जब महिला पलाश से उनके रिश्ते की स्थिति के बारे में पूछती है तो वह इधर-उधर की बातें करते नजर आते हैं. पलाश लगातार महिला से मिलने की बात कह रहे हैं.

स्क्रीनशॉट्स की सत्यता की पुष्टि नहीं-
सोशल मीडिया पर वायरल इस स्क्रीनशॉट्स की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है. gnttv.com इस स्क्रीनशॉट्स की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यूजर्स की प्रतिक्रिया-
रेडिट यूजर इस वायरल चैट पर खूब कमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर पलाश मुच्छल पर सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि पलाश स्मृति मंधाना के साथ चीटिंग कर रहा है. हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी एडिट किया जा सकता है. इसलिए जब तक स्थिति साफ ना हो, तब तक नतीजे पर ना पहुंचा जाए.

क्यों टली स्मृति की शादी?
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की रस्में चल रही थी.संगीत और हल्दी समारोह 21 नवंबर को हुआ. 23 नवंबर को शादी का कार्यक्रम स्मृति मंधाना के गृहनगर सांगली में होना था. स्मृति के दोस्त से लेकर रिश्तेदार तक आ गए थे.लेकिन इस बीच खबर आई कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई है और उनको अस्पताल ले जाना पड़ा. इसके बाद शादी स्थगित कर दी गई. यहां तक तो ठीक था, लेकिन 24 नवंबर को स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सगाई और शादी से पहले के आयोजनों से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियोज हटा दी. उनके दोस्तों ने भी तस्वीरें और वीडियोज हटा दिए. इसके बाद से ही चर्चाओं का दौर शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें: