Asia Cup 2025: टीम इंडिया कब और किससे खेलेगी एशिया कप में अगला मैच... पाकिस्तान भी करेगा भारत की जीत के लिए दुआ... लेकिन क्यों... यहां जानिए 

Team India's Amazing Journey in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का शानदार सफर जारी है. भारत को अगला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलना है. भारत से हारने के बाद प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान का ऐसा समीकरण बिगड़ा है कि पाकिस्तानी चाहेंगे भारत अपने अगले दोनों मैच जीत जाए क्योंकि भारतीय टीम की जीत में ही पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने का रास्ता छिपा है. आइए जानते हैं कैसे?

Team India (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • सुपर-4 में भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका से
  • टीम इंडिया 17 में 16 मैच जीत चुकी है बांग्लादेश से 

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) भारत का दबदबा जारी है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप-4 में अपना अगला मैच 24 सितंबर को बांग्लादेश के साथ और 26 सितंबर को श्रीलंका के साथ खेलना है.

टीम इंडिया अभी तक एशिया कप 2025 में चार मैच खेल चुकी है और चारों में उसे जीत मिली है. ग्रुप-4 के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की थी. भारत से हारने के बाद प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान का ऐसा समीकरण बिगड़ा है कि पाकिस्तानी चाहेंगे भारत अपने अगले दोनों मैच जीत जाए क्योंकि भारतीय टीम की जीत में ही पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने का रास्ता छिपा है.  

भारत-बांग्लादेश मैच इतने बजे से होगा शुरू 
सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया को अगला मैच बांग्लादेश से खेलना है. दोनों टीमों की एशिया कप 2025 में यह पहली भिड़ंत होगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 24 सितंबर (बुधवार) को रात 8:00 बजे से शुरू होगा. मैच का टॉस खेल शुरू होने के आधे घंटे पहले 7:30 बजे होगा.

यहां देख सकते हैं मैच 
भारत-बांग्लादेश मैच आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल 1, 2, 3 और 5 पर देख सकते हैं. इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony Liv की ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं.

भारत-बांग्लादेश के T20I आंकड़े
1. एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. 
2. टी-20 फॉर्मेट में यदि दोनों देशों के आंकड़े को देखेंगे तो बांग्लादेश के मुकाबला भारत काफी आगे है. 
3. भारत और बांग्लादेश अब तक 17 बार टी-20 इंटरनेशनल मैंच में भिड़े हैं, जिसमें से 16 बार भारत को जीत मिली है. 
4. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मुकाबला साल 2009 में खेला गया था. तब से लेकर आज तक बांग्लादेश को सिर्फ एक टी-20 मैच में जीत मिल सकी है. 

प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया शीर्ष पर मौजूद
सुपर 4 के पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले स्थान पर है. हालांकि भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों के दो-दो अंक हैं लेकिन भारत अपने उच्च नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है. वर्तमान में भारत 2 अंकों (+0.689 नेट रन रेट) के साथ पहले स्थान पर है. बांग्लादेश 2 अंकों (+0.121 नेट रन रेट) के साथ दूसरे स्थान पर है. सुपर 4 चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी. फाइनल मैच 28 सितंबर 2025 को दुबई में खेला जाएगा. 

सुपर 4 प्वाइंट्स टेबल
1. भारतः 1 मैच, 1 जीत, 0 हार, 2 अंक, नेट रन रेट +0.689
2. बांग्लादेशः 1 मैच, 1 जीत, 0 हार, 2 अंक, नेट रन रेट +0.121
3. श्रीलंका: 1 मैच, 0 जीत, 1 हार, 0 अंक, नेट रन रेट -0.121
4. पाकिस्तान: 1 मैच, 0 जीत, 1 हार, 0 अंक, नेट रन रेट -0.689

भारत की जीत में पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने का छिपा है रास्ता 
भारत ग्रुप-4 के पहले मैच में पाकिस्तान को हरा चुका है. अभ भारतीय टीम सिर्फ एक मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया अपनी 100% जीत की रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए सुपर 4 में बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों टीमों को हराना चाहेगी. उधर, पाकिस्तान 23 सितंबर को सुपर 4 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगा. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है क्योंकि दोनों टीमें ग्रुप-4 में अपना पहला मुकाबला हार चुकी है. श्रीलंका को बांग्लादेश ने हराया है. पाकिस्तान टीम श्रीलंका से तो हर हाल में जीतना चाहेगी साथ ही भारत की जीत के लिए भी दुआ करेगी. 

पाकिस्तान का अगला मुकाबला बांग्लादेश से खेलना है. बांग्लादेश को हराने पर पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग पक्की हो जाएगी क्योंकि तब पाकिस्तान के खाते में दो जीत होंगी. लेकिन यदि पाकिस्तानी टीम श्रीलंका से हारी तो वह यह दुआ करेगी कि जैसे भी हो भारतीय टीम बांग्लादेश को हराए. ऐसे में उसे आखिर में बांग्लादेश को हराना होगा. यदि टीम इंडिया बांग्लादेश से हारती है तो बांग्लादेश के फाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग पक्की हो जाएगी. क्या पाकिस्तान सिर्फ एक मैच जीतने की स्थिति में फाइनल में पहुंच सकता है? तो यहां नेट रन रेट अहम हो जाएगा. लेकिन केवल 1 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान चाहेगा कि भारतीय टीम बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों को हराए क्योंकि भारतीय टीम की जीत में ही पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने का रास्ता छिपा है. श्रीलंका से हारकर भी पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन ऐसे में बांग्लादेश और श्रीलंका को अपने दोनों ही मैच हारने होंगे.

1. भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह. स्टैंड बाई प्लेयरः प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.

2. पाकिस्तान टीम
सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), फखर जमां, खुशदिल शाह, सैम अयूब, हसन नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, सूफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी.

3. श्रीलंका टीम
चरिथ असलंका (कप्तान), नुवानिदु फर्नांडो, पथुम निसंका, कमिंदु मेंडिस, दसुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, दुश्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा.

4. बांग्लादेश टीम
लिटन दास (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन (विकेटकीपर), जाकिर अली (विकेटकीपर), तंजिद हसन तमीम, सैफ हसन, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, तस्किन अहमद, रिशाद हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.

 

Read more!

RECOMMENDED