न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया. वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 285 रन का टारगेट दिया था. न्यूजीलैंड ये टारगेट 47.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन खराब रहा. जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इन 4 गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, जो टीम इंडिया पर भारी पड़ा.
मोहम्मद सिराज-
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. टीम इंडिया के सबसे मजबूत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी बेहतर प्रदर्शन नहीं सके. उन्होंने 9 ओवर में 41 रन खर्च किए. जबकि उनको कोई विकेट नहीं मिला.
कुलदीप यादव-
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के पीछे गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतर नहीं होना रहा. इस मैच में स्पिनर कुलदीप यादव बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उन्होंने 10 ओवर में 82 रन लुटाए. जबकि उनको सिर्फ एक विकेट मिला. कुलदीप यादव मिडल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन इस बार वो पूरी तरह से नाकाम रहे. जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा.
प्रसिद्ध कृष्णा-
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी इस मैच में फ्लॉप रहे. वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 49 रन दिए. उनको सिर्फ एक विकेट मिला. इसके अलावा उन्होंने डेरिल मिचेल का कैप भी छोड़ा.
रविंद्र जडेजा-
टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप साबित हुए. जडेजा सिर्फ 27 रन बना सके. जबकि गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन भी बेहतर नहीं रहा. उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की. इसमें उन्होंने 44 रन खर्च किए. उनको कोई विकेट भी नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: