एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को शुरू होने में अब सिर्फ गिनती के दिन बचे हैं. इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर 2025 से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने जा रहा है. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. इस साल कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. आठों टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. आज हम आपको इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.
टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप
एशिया कप वनडे और टी-20, दोनों फॉर्मेट में खेला जाता है. इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है. इससे पहले दो बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जा चुका है. साल 2016 में पहली बार और साल 2022 में दूसरी बार टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया था.
एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
1. विराट कोहली: एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में पहले स्थान पर विराट कोहली है. कोहली ने 10 मैचों की 9 पारियों में कुल 429 रन बनाए हैं. विराट कोहली की व्यक्तिगत सर्वोच्च पारी नाबाद 122 रन है.
2. मोहम्मद रिजवान: एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं. रिजवान ने 6 मैचों की 6 पारियों में कुल 281 रन बनाए हैं. रिजवान की व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर नाबाद 78 रन है.
3. रोहित शर्मा: एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने नौ मैच खेलते हुए नौ पारियों में कुल 271 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा की व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पारी 83 रन की है.
4. बाबर हयात: एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हांगकांग के बल्लेबाज बाबर हयात हैं. उन्होंने पांच मैचों की पांच पारियों में 235 रन बनाए हैं. बाबर हयात की व्यक्तिगत सर्वोच्च पारी 122 रनों की है.
5. इब्राहिम जादरान: एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर अफगानिस्तान के खिलाड़ी इब्राहिम जादरान है. जादरान ने पांच मैचों की पांच पारियों में 196 रन बनाए हैं.
एशिया कप में सबसे अधिक छक्के मारने वाले ये हैं टॉप-5 खिलाड़ी
1. रोहित शर्मा: एशिया कप के अबतक के इतिहास में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. हिटमैन ने एशिया कप के 37 मैचों में कुल 40 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 28 छक्के और टी-20 फॉर्मेट में 12 छक्के लगाए हैं. हालांकि अब रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
2. शाहिद अफरीदी: एशिया कप में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं. अफरीदी ने इस टूर्नामेंट के 23 मुकाबलों में 26 छक्के लगाए हैं. अफरीदी एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सिर्फ खेले हैं.
3. सनथ जयसूर्या: एशिया कप में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या हैं. जयसूर्या ने एशिया कप के 25 मैचों में कुल 23 छक्के मारे हैं.
4. सुरेश रैना: एशिया कप में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में चौथे स्थान पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. रैना एशिया कप में 2008 से 2012 तक कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान 18 छक्के लगाए हैं.
5. मोहम्मद नबी: एशिया कप में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में पांचवें स्थान पर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी फेहरिस्त हैं. मोहम्मद नबी ने एशिया कप के 19 मैचों में 15 छक्के लगाए हैं. नबी ने वनडे फॉर्मेट में 13 और टी-20 फॉर्मेट में दो छक्के लगाए हैं.