Shubman Gill and Rohit Sharma (File Photo)
Shubman Gill and Rohit Sharma (File Photo) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दिया है. इसमें भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा कायम है. शुभमन गिल 784 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर कायम हैं. रोहित शर्मा 756 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम 739 अंक के साथ शीर्ष तीन में शामिल हैं. विराट कोहली 736 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं. आपको मालूम हो कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन ये दोनों वनडे प्रारूप में सक्रिय हैं. श्रेयस अय्यर 704 अंक के साथ टॉप-10 में आठवें स्थान पर काबिज हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डैरिल मिचेल 720 अंक के साथ वनडे बैटिंग रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं. हाल में मकाय में सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका पर रिकॉर्ड जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी फायदा मिला है. रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड एक स्थान बढ़कर 11वें, मिचेल मार्श चार स्थान चढ़कर 44वें और कैमरन ग्रीन 44 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 78वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
टॉप-10 वनडे बल्लेबाज
1. शुभमन गिल (भारत): 784 अंक.
2. रोहित शर्मा (भारत): 756 अंक.
3. बाबर आजम (पाकिस्तान): 739 अंक.
4. विराट कोहली (भारत): 736 अंक.
5. डैरिल मिचेल (न्यूजीलैंड): 720 अंक.
6. चरिथ असलंका (श्रीलंका): 719 अंक.
7. हैरी टेक्टर (आयरलैंड): 708 अंक.
8. श्रेयस अय्यर (भारत): 704 अंक.
9. शाई होप (वेस्टइंडिज): 699 अंक.
10. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान): 676 अंक.
गेंदबाजों में केशव महाराज और महीश तीक्षणा संयुक्त रूप से टॉप पर
गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में केशव महाराज और महीश तीक्षणा संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. इन दोनों गेंदबाजों के 671-671 अंक हैं. टॉप-10 वनडे गेंदबाजों में कुलदीप यादव 650 अंक के साथ तीसरे और रवींद्र जडेजा 616 अंक के साथ नौवें नंबर पर बने हुए हैं. गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में सबसे अधिक फायदा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को हुआ है. लुंगी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक सात विकेट अपने नाम किए थे. इसका उन्हें इनाम मिला है. वह छह पायदान की छलांग से 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी शॉन एबट 9 स्थान की छलांग के साथ 48वें स्थान पर और नाथन एलिस 21 स्थान की छलांग के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
टॉप-10 वनडे गेंदबाज
1. केशव महाराज (साउथ अफ्रिका): 671 अंक.
2. महीश तीक्षणा (श्रीलंका): 671 अंक.
3. कुलदीप यादव (भारत): 650 अंक.
4. बर्नार्ड शॉल्ट्ज (नामीबिया): 644 अंक.
5. राशिद खान (अफगानिस्तान): 640 अंक.
6. मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड): 637 अंक.
7. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड): 622 अंक.
8. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका): 619 अंक.
9. रवींद्र जडेजा (भारत): 616 अंक.
10. गुडाकेश मोती (वेस्टइंडिज): 605 अंक.
ICC वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर-1 पर रहने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
1. विवियन रिचर्ड्स: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ICC वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर-1 रहने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर हैं. रिचर्ड्स कुल 1748 दिन शीर्ष पर रहे. उन्होंने यह कमाल 8 जनवरी 1984 से 20 अक्टूबर 1988 तक किया था.
2. माइकल बेवन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल बेवन आईसीसी वनडे रैंकिंग में लगातार 1259 दिनों (22 जनवरी 1999 से 3 जुलाई 2002) तक नंबर वन पर रहे.
3. विराट कोहली: ICC वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर-1 रहने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. कोहली 22 अक्टूबर 2017 से 1 अप्रैल 2021 तक रैंकिंग में लगातार 1258 दिनों तक नंबर-1 पर रहे थे.
4. डीन जोन्स: ICC वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर-1 रहने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स हैं. डीन जोन्स 4 जनवरी 1990 से 22 फरवरी 1993 तक लगातार 1146 दिनों तक नंबर-1 पर रहे थे.
4. ब्रायन लारा: ICC वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर-1 रहने वाले बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा हैं. लारा 9 मार्च 1996 से 21 जनवरी 1999 तक कुल 1040 दिनों तक नंबर-1 पर रहे थे.