scorecardresearch

Asia Cup 2025: 8 बार टीम इंडिया का कब्जा... सिर्फ 2 बार ही जीता पाकिस्तान... एशिया कप के फाइनल में आज तक नहीं हुई भारत-पाक में भिड़ंत

Asia Cup: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच भी टक्कर होने वाली है. हम आपको एशिया कप का एक ऐसा रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जिसमें भारत से आगे कोई नहीं है. पाकिस्तान तो भारत के बहुत पीछे है. 

Asia Cup 2025 Asia Cup 2025
हाइलाइट्स
  • 9 सितंबर से खेला जाएगा एशिया कप 

  • 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर 2025 से होगा. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. सभी टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत भी तय है. आज हम आपको बता रहे हैं एशिया कप पर भारत कब-कब कब्जा जमा चुका है और पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन रहा है. इस बार पाकिस्तान टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है.

एशिया कप 2025 के लिए 8 टीमों को बांटा गया है दो ग्रुपों में
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान. 
ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग.

एशिया कप में टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी 
1. एशिया कप में अभी तक भारत और  पाकिस्तान के बीच कुल 18 बार टक्कर हुई है. 
2. टीम इंडिया को 10 मैचों में जीत मिली है. 
3. पाकिस्तान टीम 6 मुकाबले जीत पाई है. 
4. दोनों टीमों के बीच दो मैच बिना परिणाम के समाप्त हुए हैं.
5. इस तरह से हम कह सकते हैं कि भारत का पलड़ा भारी है. 

सम्बंधित ख़बरें

फाइनल में नहीं हुई भारत-पाक में भिड़ंत
आपको मालूम हो किए अभी तक एशिया कप कुल 16 बार खेला जा चुका है. इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 17वीं बार होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. आपको मालूम हो कि आज तक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच में टक्कर नहीं हुई है. यदि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल तक पहुंचते हैं तो फैंस को इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच तीन मुकाबले तक देखने को मिल सकते हैं. पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में, दूसरा मुकबाल सुपर 4 में और तीसरा फाइनल मैच में.

जीत के मामले में टीम इंडिया सबसे आगे 
भारतीय टीम एशिया कप में जीत के मामले में सबसे आगे है. एशिया कप की स्थापना साल 1983 में हुई थी और 1984 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के शारजाह में इसका आयोजन हुआ था. उस समय से लेकर अभी तक कुल 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है. इसमें टीम इंडिया सबसे अधिक 8 बार विजेता बनी है. श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्‍तान टीम ने 2 बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है. इस तरह से देखें तो जीत के मामले भारत से काफी पीछे पाकिस्तान है. आपको मालूम हो कि एशिया कप पर कब्जा भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा कोई भी टीम नहीं कर सकी है. 

भारत के नाम ये रिकॉर्ड
श्रीलंका के नाम सबसे ज्‍यादा एशिया कप में खेलने का रिकॉर्ड है. इस टीम ने सभी 16 संस्करणों में भाग लिया है. इसके बाद भारत और बांग्लादेश का नंबर आता है. दोनों टीमों ने 15-15 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. आपको मालूम हो कि भारत ने एशिया कप के पहले पांच में से चार खिताब अपने नाम किए थे.भारतीय टीम 1988 से 1995 के बीच लगातार तीन एशिया कप जीतने वाली इकलौती टीम है.

एशिया कप की विजेता टीम
1. एशिया कप 1984 (वनडे फॉर्मेट): टीम इंडिया 
2. एशिया कप 1986 (वनडे फॉर्मेट): श्रीलंका टीम 
3. एशिया कप 1988 (वनडे फॉर्मेट): भारतीय टीम
4. एशिया कप 1990-91 (वनडे फॉर्मेट): टीम इंडिया
5. एशिया कप 1995 (वनडे फॉर्मेट): भारतीय टीम 
6. एशिया कप 1997 (वनडे फॉर्मेट):  श्रीलंका टीम
7. एशिया कप 2000 (वनडे फॉर्मेट): पाकिस्तान टीम 
8. एशिया कप 2004 (वनडे फॉर्मेट): श्रीलंका टीम
9. एशिया कप 2008 (वनडे फॉर्मेट): श्रीलंका टीम 
10. एशिया कप 2010 (वनडे फॉर्मेट): भारतीय टीम
11. एशिया कप 2012 (वनडे फॉर्मेट): पाकिस्तान टीम
12. एशिया कप 2014 (वनडे फॉर्मेट): श्रीलंका टीम 
13. एशिया कप 2016 (टी-20 फॉर्मेट): भारतीय टीम 
14. एशिया कप 2018 (वनडे फॉर्मेट): भारतीय टीम 
15. एशिया कप 2022 (टी-20 फॉर्मेट): श्रीलंका टीम
16. एशिया कप 2023 (वनडे फॉर्मेट): भारतीय टीम 

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).