भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जारी यूपी टी20 लीग रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. लगातार खेले जा रहे मुकाबलों में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। इस लीग में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं, लेकिन सबकी नजरें जुड़वां ‘कुमार ब्रदर्स’ पर टिकी हुई हैं.
जुड़वां भाइयों की अनोखी कहानी
अजय कुमार और विजय कुमार, दोनों 19 साल के हैं और हूबहू एक जैसे दिखते हैं. उनकी समानता के कारण साथी खिलाड़ी, कोच और यहां तक कि फैन्स भी अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं. अजय नोएडा किंग्स की ओर से खेल रहे हैं, जबकि विजय मेरठ मेवरिक्स की टीम का हिस्सा हैं.
अजय ने एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में बताया कि उनकी एक जैसी शक्ल की वजह से एक बार वह विजय की जगह बल्लेबाजी करने भी उतरे थे. कोच के लिए यह पहचानना मुश्किल हो गया था कि कौन अजय है और कौन विजय. इस समस्या से निपटने के लिए कोच ने एक मजेदार तरीका अपनाया- उन्होंने दोनों भाइयों के हाथों में अलग-अलग रंग के रिबन बांध दिए ताकि अभ्यास और मैच के दौरान आसानी से पहचान हो सके.
मैदान पर आमने-सामने ‘कुमार ब्रदर्स’
रविवार को मेरठ मेवरिक्स और नोएडा किंग्स के बीच खेले गए 14वें मैच में दोनों भाई एक-दूसरे के खिलाफ उतरे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मेवरिक्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 184 रन बनाए.
दिव्यांश राजपूत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए. जवाब में नोएडा किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में 143/9 रन ही बना पाई और 41 रन से हार गई. मेरठ के जीशान अंसारी ने 4 विकेट लिए, जबकि विजय कुमार को भी 1 सफलता मिली.
विजय कुमार ने पिछले साल यूपी के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और अब तक 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं. वहीं, अजय कुमार एक बेहतरीन बैटिंग ऑलराउंडर हैं.
----------------End-----------------