रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. कहा जा रहा है कि रोहित के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का मन बना लिया है. विराट कोहली ने बीसीसीआई को इस बारे में जानकारी दे दी है.
सूत्रों के अनुसार, BCCI ने विराट को अपने फैसले पर दोबारा सोचने को कहा था. बीसीसीआई के काफी समझाने के बाद विराट कोहली मान नहीं रहे हैं. विराट इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहना चाहते हैं. कई बड़े खिलाड़ी विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट न लेने की सलाह दे चुके हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द ही टीम का ऐलान होना है. उससे पहले विराट कोहली ने बीसीसीआई को बड़ा झटका दे दिया है. मौजूदा समय में विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं. विराट कोहली को अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्यों नहीं लेना चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. शानदार फिटनेस
विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में सिर्फ बैटिंग से कारनामे नहीं किए हैं. विराट ने अपनी फिटनेस से भारतीय क्रिकेट की दिशा को ही बदल दिया है. 36 साल के विराट की फिटनेस युवाओं को भी मात देती है. मैदान पर उनका एनर्जी लेवल देखने को ही मिलता है. उनके फिटनेस को देखते हुए विराट अभी कुछ साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं.
2. बेहतरीन फॉर्म
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं. टेस्ट में उनकी फॉर्म शानदार रही है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं चल पाया था. इसके बाद उनकी आलोचना हुई थी लेकिन कोहली को फॉर्म चिंता का सबब नहीं है. कोहली ने कई बार खराब फॉर्म से उबरकर शानदार वापसी की है. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था.
3. 10 हजार रन
विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच में 9,230 रन बनाए हैं. कोहली 10 हजार रन के आंकड़े से सिर्फ 770 रन दूर हैं. कोहली को टेस्ट क्रिकेट काफी पसंद हैं. 2013 के इंटरव्यू में कोहली ने कहा था कि उनको टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने हैं. कोहली 10 हजार रन पूरे करने से सिर्फ कुछ मैच दूर हैं. ऐसे में कोहली को टेस्ट से रिटायरमेंट नहीं लेना चाहिए.
4. टीम में अनुभव की कमी
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. अश्विन पहले ही टेस्ट से सन्यास ले चुके हैं. अगर अब कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेते हैं तो इंडियन टीम में अनुभव की कमी हो जाएगी. रोहित शर्मा के जाने के बाद भारतीय टीम को इस समय विराट कोहली की सबसे ज्यादा जरूरत है. नए कप्तान के साथ विराट कोहली मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकते हैं.
5. टेस्ट क्रिकेट की जान
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट की जान है. कोहली जहां जाते हैं दर्शक उनको देखने के लिए टेस्ट मैच देखने के लिए मैदान पर खिंचे आते हैं. कोहली अपने एग्रेशन से सबको दीवाना बना देता है. टेस्ट में विराट कोहली अभी भी बहुत कुछ कर सकते हैं. कई दिग्गज खिलाड़ी कह चुके हैं कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के ब्रांड एंबेस्डर हैं. ऐसे में कोहली को अभी टेस्ट से रिटायरमेंट नहीं लेना चाहिए.
क्यों ले रहे संन्यास?
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट काफी सफल रहा है. हाल के कुछ सालों में उनके परफॉरमेंस में काफी गिरावट देखी गई है. टेस्ट में कोहली के नाम 30 शतक है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं चला था. उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला था. हो सकता है कि टेस्ट में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से विराट कोहली संन्यास का मन बना रहे हो. विराट कोहली के टेस्ट से सन्यास लेने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम के चयन से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.