
आईपीएल 2025 को 1 हफ्ते के लिए रोक दिया गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. आईपीएल 2025 के कुल 16 मैच होने हैं. इसमें 12 ग्रुप मैच भी शामिल हैं.
बीते गुरुवार को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे मुकाबले को बीच में रोक दिया गया था. शुक्रवार को आईपीएल 2025 को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित करने की जानकारी मिली. अब बीसीसीआई ने आईपीएल को 1 हफ्ते के लिए रद्द करने का फैसला लिया है. दुनिया की सबसे बड़ी लीग को 1 हफ्ते के लिए रोक दिया गया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंशन के बीच आईपीएल को 1 हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आईपीएल को बीच में ही रद्द करना पड़ा हो. ऐसा पहले भी हो चुका है. आखिरी बार आईपीएल को कब बीच में रद्द किया गया था? आइए इस बारे में जानते हैं.
कब रोका गया था IPL?
इससे पहले दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल को 2021 में बीच में रोकना पड़ा था. 2021 में कोरोना महामारी के दौरान आईपीएल को कराने का फैसला लिया गया था. 2 मई 2021 को कुछ प्लेयर्स और स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए थे. इस वजह से बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल 2021 सस्पेंड कर दिया था.
TATA IPL 2025 suspended for one week.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
More details here 👇👇 | #TATAIPL
आईपीएल 2021 रद्द होने से पहले टूर्नामेंट के सिर्फ 29 लीग मैच हुए थे. कुछ महीनों के बाद आईपीएल 2021 दोबारा से दुबई में शुरू हुआ. आईपीएल 2021 दुबई में सितंबर-अक्तूबर में पूरा किया. दुबई में 13 मैच हुए. शारजाह में 10 और अबू धाबी में आईपीएल के 8 मैच खेले गए. 15 अक्तूबर को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुआ. केकेआर को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब अपने नाम किया.
1 हफ्ते बाद आईपीएल
आईपीएल 2025 को 1 हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है. 1 हफ्ते तक आईपीएल का कोई भी मैच नहीं होगा. एक हफ्ते बाद आईपीएल 2025 कब और कहां होंगे? इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है. आईपीएल 2025 के 12 लीग स्टेज मैच बचे हुए हैं. अभी तक कोई भी टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है. फिलहाल बीसीसीआई की प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है.