Year Ender 2025: कौन हैं साल 2025 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज? टॉप-5 में विराट कोहली-रोहित शर्मा सहित ये खिलाड़ी शामिल  

Most ODI Runs in 2025: साल 2025 में खेले गए वनडे मैचों में टीम इंडिया के कई शीर्ष बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक ने खूब रन बनाए हैं. आइए साल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं. 

Virat Kohli, Rohit Sharma, Shreyas Iyer, Shubman Gill and KL Rahul (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • विराट कोहली ने साल 2025 में वनडे में बनाए हैं 651 रन
  • रोहित शर्मा के नाम 14 वनडे मैचों में हैं 650 रन 

बस चंद दिनों में साल 2025 का समापन होने वाला है. आज हम आपको बता रहे हैं साल 2025 भारतीय बल्लेबाजों के लिहाज से कैसा रहा है. इस साल वनडे मैचों (One Day Matches) में टीम इंडिया (Team India) के कई शीर्ष बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक ने खूब रन बनाए हैं. आइए साल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं. 

1. विराट कोहली 
साल 2025 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. कोहली ने इस साल वनडे में कुल 13 मुकाबले खेले हैं और इसमें 65.10 की औसत से 651 रन बनाए हैं. इस साल विराट कोहली ने तीन शतक और चार अर्धशतक बनाए हैं. आपको मालूम हो कि विराट कोहली टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले चुके हैं. 

2.  रोहित शर्मा
साल 2025 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. रोहित शर्मा ने इस साल कुल 14 वनडे मैच खेले हैं और इसमें 50.00 की औसत से 650 रन बनाए हैं. साल 2025 में रोहित शर्मा के बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा की साल 2025 की सबसे यादगार पारी नाबाद 121 रन की रही. 

3. श्रेयस अय्यर
साल 2025 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) है. श्रेयस अय्यर ने साल 2025 में टीम इंडिया की ओर से 11 वनडे मैच खेले है. इसमें उन्होंने 10 पारियों में बल्लेबाजी की और 49.60 की औसत से 496 रन बनाए. श्रेयस साल 2025 में 5 अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे हैं. 

4. शुभमन गिल
साल 2025 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर शुभमन गिल (Shubman Gill) है. गिल ने साल 2025 में कुल 11 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 49.00 की औसत से 490 रन बनाए हैं. गिल ने इस साल दो शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं. 

5. केएल राहुल
साल 2025 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर केएल राहुल (KL Rahul) है. केएल राहुल ने साल 2025 में भारतीय टीम के लिए कुल 14 वनडे मैच खेले लेकिन 11 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला. राहुल ने 11 पारियों में 52.42 की औसत से 367 रन बनाए हैं. इस साल केएल राहुल ने दो अर्धशतक बनाए हैं. 

वैश्विक स्तर पर वनडे फॉर्मेट में साल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज 
1. जो रूट (इंग्लैंड): 15 मैचों में 808 रन.
2. डेरेल मिशेल (न्यूजीलैंड): 17 मैचों में 761 रन.
3. जॉर्ज मुन्से (स्कॉटलैंड): 11 मैचों में 735 रन.
4. मैथ्यू ब्रीत्जके (दक्षिण अफ्रीका): 12 मैचों में 706 रन. 
5. शाई होप (वेस्टइंडीज): 15 मैचों में 670 रन.
6. आगा सलमान (पाकिस्तान): 17 मैचों में 667 रन.
7. मिलिंद कुमार (USA): 12 मैचों में 652 रन.
8. विराट कोहली (भारत): 13 मैचों में  651 रन.
9. रोहित शर्मा (भारत): 14 मैचों में 650 रन.
10. रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड): 14 मैचों में 604 रन.


 

Read more!

RECOMMENDED