scorecardresearch

IND vs SA 5th T20: भारत 5वें टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को हराने के लिए तैयार, बल्लेबाज रनों की करेंगे बरसात या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, ऐसा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज

India vs South Africa 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है. सूर्यकुमार यादव की सेना अब आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को हराने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा और कहां आप मैच देख सकते हैं?

Team India (File Photo: PTI) Team India (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच 

  • टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से है आगे 

भारत (India) और साउथ अफ्रीका ( South Africa) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा मुकाबला धुंध की वजह से रद्द हो गया था. टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है. 

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में भारतीय टीम जहां आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर सरीजी अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी. आपको मालूम हो कि टीम इंडिया ने पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 101 रनों के अंतर से मात दी थी. इसके बाद दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 51 रनों से जीत दर्ज की थी. तीसरे मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

कितने बजे से शुरू होगा मैच और आप कहां देख सकते हैं मुकाबला 
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां टी-20 मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले शाम 6:30 बजे होगा. इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं. इस मुकाबले को जियो हॉटस्टार पर सीधा प्रसारण आप देख सकते हैं. 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज छक्के-चौकों की बरसात करते हैं. इसका मतलब है कि यहां पिच गेंदबाजों की अपेक्षा बल्लेबाजों के लिए अधिक मददगार है. ऐसे में इस मैदान पर एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. इस स्टेडियम में टीम इंडिया काफी समय बाद टी-20 मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मैदान पर कुल 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं.

इस स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट का बेस्ट स्कोर 4 विकेट पर 243 रन है. इस हाईएस्ट स्कोर को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए थे. इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 130 रन है. इस मैदान का सबसे हाईएस्ट रन चेज 166 है, वहीं लोएस्ट डिफेंड 185 रन है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में औसत स्कोर 204 रन है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 181 रन है, जबकि दूसरी पारी औसत स्कोर 147 रन है. भारत और साउथ अफ्रीक मैच में ओस का ध्यान रखते हुए टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं. 

टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.

टी-20 मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
एडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, रीजा हेंड्रिक्स, कॉर्बिन बॉश, जॉर्ज लिंडे, टोनी डी जोरजी, ओटनील बार्टमैन, क्वेना मफाका.