Rohit Sharma Retirement: तो मैं ले लूंगा संन्यास... वनडे से रिटायरमेंट को लेकर रोहित शर्मा ने कही यह बड़ी बात

Rohit Sharma on his ODI Retirement: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है. अटकले लगाई जा रही थी कि हिटमैन जल्द वनडे से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं लेकिन खुद रोहित शर्मा ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. आइए जानते हैं इस महान बल्लेबाज ने अपने संन्यास पर क्या कहा है?

Rohit Sharma (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी ले लिया है संन्यास
  • वनडे में अब तक खेले हैं 273 मैच 

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज और वनडे के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास (Retirement) लिया है. टी-20 फॉर्मेट से वह पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. अब रोहित शर्मा ने वनडे से रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं हिटमैन ने क्या कहा? 

मैं जो कर रहा हूं... उससे टीम को मिल रही मदद
रोहित शर्मा के बारे में कहा जाता है कि वह 2027 का विश्व कप खेलना चाहते हैं. अब हिटमैन ने अपने वनडे करियर को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है.  वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार के यू-ट्यूब चैनल पर रोहित ने वनडे रिटायरमेंट को लेकर साफ कर दिया है कि वह अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं.

37 वर्षीय इस धाकड़ बल्लेबाज ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि यह मत सोचिए कि मैं 20-30 रन बनाकर बस खेलता रहूंगा. जिस दिन मुझे यह एहसास होगा कि मैं मैदान पर उस तरह नहीं खेल पा रहा हूं और बल्लेबाजी से अपनी टीम को मदद नहीं दे रहा हूं तो उस दिन मैं खेलना बंद कर दूंगा. यह पक्का है लेकिन अभी, मुझे लगता है कि मैं जो कर रहा हूं, उससे टीम को मदद मिल रही है. 

बदल ली है खेलने की शैली 
टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी शैली को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि पहले जब मैं बैटिंग करने उतरता था तो रन बनाने में समय लेता था. मैं अधिक समय तक क्रिज पर डटे रहना चाहता था. मैं पहले यदि 10 ओवर में 30 गेंद खेलता था तो शायद 10 ही रन बना पाता था. अब मैं यदि 30 गेंद खेलता हूं तो 30, 35 या 40 रन  बनाने के बारे में सोचता हूं.

जब मेरा दिन होता है तो मैं पहले 10 ओवरों में 80 रन बनाने के बारे में सोचता हूं. अब मैं इसी तरह सोचता हूं. वह अब जब भी बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरते हैं तो अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने के बारे में नहीं सोचते हैं. वह नहीं सोचते हैं कि मुझे इस मैच में इतने रन बनाने हैं. अब उनका पूरा मकसद टीम को जीत दिलाने पर होता है. मैं अब जब भी बैटिंग करने उतरता हूं तो टीम की जीत के लिए क्या अहम है, सिर्फ उसके बारे में सोचता हूं. टीम की जीत के अनुसार ही बल्लेबाजी करता हूं. 

रोहित शर्मा का ऐसा है वनडे का शानदार करियर
1. रोहित शर्मा ने अबतक 273 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11168 रन बनाए हैं.
2. रोहित शर्मा के नाम वनडे में 32 शतक और 58 अर्धशतक है.
3. रोहित शर्मा ने वनडे में रो48.76 की औसत के साथ रन बनाए हैं. 
4. रोहित शर्मा वनडे में सबसे सफल ओपनर में से एक रहे हैं. 

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
1. रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं.
2. कुल 23 टेस्ट मैचों में रोहित ने कप्तानी की है.
3. रोहित शर्मा के बल्ले से टेस्ट मैचों में 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं.
4. रोहित शर्मा में टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से कुल 4301 रन बनाए हैं.
5. रोहित शर्मा ने टेस्ट में 88 छक्के और 473 चौके लगाए हैं.
6. रोहित शर्मा के टेस्ट मैचों में हाई स्कोर 212 रनों का रहा है.

 

Read more!

RECOMMENDED