Kush Maini wins Formula 2 Race: जानिए कौन हैं कुश मैनी... फॉर्मूला 2 रेस जीतकर रचा इतिहास

यह जीत न केवल कुश मैनी के करियर में एक बड़ा मील का पत्थर है, बल्कि भारतीय मोटरस्पोर्ट के लिए भी एक गर्व का क्षण है.

Kush Maini scripts history in Monaco, becomes the first Indian to win a Formula 2 race
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

भारतीय रेसिंग ड्राइवर, कुश मैनी ने इतिहास रच दिया है. वह प्रतिष्ठित मोनाको ग्रैंड प्रिक्स में फॉर्मूला 2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. DAMS लुकास ऑयल टीम के लिए ड्राइव करते हुए, मैनी ने स्प्रिंट रेस में एक शांत और सटीक प्रदर्शन के साथ शुरुआत से अंत तक बढ़त बनाए रखी. यह जीत न केवल उनके करियर में एक बड़ा मील का पत्थर है, बल्कि भारतीय मोटरस्पोर्ट के लिए भी एक गर्व का क्षण है. 

F1 रिज़र्व ड्राइवर और अब F2 विजेता
BWT Alpine F1 टीम के रिज़र्व ड्राइवर के रूप में कार्यरत 24 वर्षीय मैनी ने रिवर्स-ग्रिड पोल पोजिशन को शानदार अंदाज़ में जीत में बदला. यह जीत दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सर्किटों में से एक पर आई है. और वह भी तब, जब ट्रैक की जरा सी गलती भी भारी पड़ सकती थी. लेकिन मैनी ने पूरी 30 लैप्स तक बेहतरीन नियंत्रण और आत्मविश्वास दिखाया. 

"सपना सच हुआ"
रेस के बाद मैनी भावुक हो गए और उन्होंने इस जीत को "सपना सच होने जैसा" बताया और अपनी टीम DAMS लुकास ऑयल का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा, "हमने विश्वास बनाए रखा और उसका फल मिला." जब मोनाको में भारतीय राष्ट्रगान गूंजा, तो वह क्षण हर भारतीय के लिए गौरवपूर्ण था. 

भारतीय मोटरस्पोर्ट के दिग्गजों का सपोर्ट
रेस के बाद, भारतीय उद्योगपति गौतम सिंघानिया खुद पिट लेन में मैनी को बधाई देने पहुंचे. उनकी JK रेसिंग और TVS रेसिंग जैसी संस्थाएं मैनी को सपोर्ट देती रही हैं. इन संगठनों की मदद से बेंगलुरु में जन्मे कुश मैनी ने अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई.

बड़े भाई भी हैं रेसिंग ड्राइवर 
22 सितंबर 2000 के बेंगलुरु में जन्मे कुश मैनी के बड़े भाई अर्जुन मैनी भी एक रेसिंग ड्राइवर हैं, और उनके चाचा चेतन मैनी, भारतीय व्यवसायी और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र के अग्रणी हैं. कुश ने 2016 में इटालियन F4 चैंपियनशिप से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद, उन्होंने BRDC ब्रिटिश F3, फॉर्मूला रेनॉल्ट यूरोकप, F3 एशिया, FIA F3, और FIA WEC जैसी विभिन्न रेसिंग सीरीज़ में भाग लिया. 

2024 में, उन्होंने फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप में Invicta Racing टीम के लिए अपना पहला रेस जीतकर इतिहास रचा. मार्च 2025 में, Alpine F1 टीम ने कुश को टेस्ट और रिज़र्व ड्राइवर के रूप में नियुक्त किया. इससे वे 2012 के बाद से F1 टीम से जुड़े पहले भारतीय ड्राइवर बन गए हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED