
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2025) का रोमांच चरम पर पहुंच गया है. प्लेऑफ की 4 टीमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस पक्की हो गई हैं. हालांकि किसका और किससे होगा मुकाबला इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
29 मई प्लेऑफ की शुरुआत होगी. 29 मई को क्वालिफायर-1 मोहाली में खेला जाएगा. मोहाली में ही एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को होगा. अहमदाबाद में 1 जून को क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला जाएगा. 3 जून 2025 को आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस दिन IPL-2025 का चैंपियन मिल जाएगा.
अब शीर्ष-2 के लिए जंग
प्लेऑफ में पहुंची गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में अब शीर्ष-2 के लिए जंग है. IPL के नियमों के मुताबिक टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फायदा मिलता है. ऐसे में प्लेऑफ में पहुंची चारों टीमें अंक तालिका में सबसे ऊपर रहना चाहेंगी. टॉप-2 की दौड़ में 18 अंक लेकर गुजरात टाइटंस सबसे आगे है. बेंगलुरु और पंजाब दोनों टीमों के 17-17 अंक हैं. इन दोनों टीमों में दूसरे स्थान के लिए टक्कर देखने को मिल सकती है. मुंबई इंडियंस भगवान से कामना करेगी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स अपने बचे मैच हार जाएं ताकि मुंबई शीर्ष दो में पहुंच जाए.
मिलता है फाइनल में पहुंचने के लिए अतिरिक्त मौका
आईपीएल के नियमों के मुताबिक जो टीमें लीग स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहती हैं, उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं. उधर, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए हर मैच जीतना जरूरी होता है. एक भी मैच हारने पर टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ता है. क्वालिफायर-1 में अंक तालिका में सबसे ऊपर रहने वाली दो टीमें में टक्कर होती है.
इसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करती है. क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है. क्वालिफायर-1 के बाद एलिमिनेटर खेला जाता है. यह अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है. इस मुकाबले में हारने वाली टीम सीधे बाहर हो जाती जबकि जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम संग क्वालिफायर-2 में भिड़ना होता है. क्वालिफायर-2 की विजेता टीम फाइनल में क्वालिफायर-1 की विजेता टीम से भिड़ती है. क्वालिफायर-2 में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है.
प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों के बचे मैच
1. गुजरात के अभी दो मैच बचे हैं. दोनों मैच जीत यह टीम अभी 22 अंकों तक पहुंच सकती है.
2. आरसीबी को अभी दो मैच खेलने हैं.
3. पंजाब को अभी दो मुकाबले खेलने हैं.
4. मुंबई को सिर्फ एक मैच खेलने हैं.
5. इन चारों टीमों के सभी मैच हो जाएंगे, तभी यह स्पष्ट होगा की आखिर कौन सी टीम किससे भिड़ेगी.
1. गुजरात टाइटंस
गुजरात की टीम का आईपीएल 2025 में अभी तक सफर शानदार रहा है. इस टीम के बल्लेबाज साईं सुदर्शन (617 रन, ऑरेंज कैप होल्डर), कप्तान शुभमन गिल (601 रन) और जोस बटलर (500 रन) शानदार फॉर्म में हैं. टीम की जीत की नींव इन्हीं बल्लेबाज़ों ने रखी है. गुजरात टीम ने 12 मैचों में से नौ में जीत दर्ज की है. इस टीम के सबसे अधिक 18 अंक हैं. नेट रन रेट +0.795 है.
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक 12 मैचों में 8 जीत दर्ज कर चुकी है. इस टीम को तीन मैचों में हार मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था. इस टीम के अभी 17 अंक हैं. नेट रन रेट +0.482 है. नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
3. पंजाब किंग्स
श्रेयस अय्यर की कप्तानी पंजाब किंग्स का अभी तक सफर ठीक रहा है. पंजाब टीम ने अभी तक 12 मैचों में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है. तीन मैचों में हार मिली है जबिक एक मुकाबला बेनतीजा रहा. पंजाब टीम के 17 अंक हैं और नेट रन रेट +0.389 है.
4. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस आईपीएल की पांच बार चैंपियन रह चुकी है. हालांकि इस टीम का आईपीएल 2025 में उनता शानदार प्रदर्शन अभी तक नहीं दिखा है. मुंबई के अभी 16 अंक हैं. मुंबई ने 13 मैच खेल लिए हैं. आखिरी मैच 26 मई को पंजाब किंग्स से खेलना है. मुंबई आखिरी मैच जीतती है और दूसरी टीमों का नतीजा उनके पक्ष में रहता है तो वह टॉप पर पहुंच सकती है क्योंकि अंतिम मैच जीतने पर भी मुंबई के 18 अंक ही रहेंगे. ऐसे में मुंबई को यह मनाना होगा कि पंजाब और बेंगलुरु अपने-अपने दोनों मैच हार जाए. ऐसे में आरसीबी और पंजाब दोनों के 17-17 अंक ही रह जाएंगे और मुंबई 18 अंक लेकर शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की करेगी. आरसीबी और पंजाब के एक-एक मैच जीतने पर मुंबई की उम्मीद खत्म हो जाएगी.