Meta Study: भारत में टीवी के मुकाबले मेटा प्लेटफॉर्म पर रील देखने वालों की संख्या 97 फीसद ज्यादा

मेटा के प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर Reels भारतीयों के बीच सबसे पसंदीदा शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है. नए अध्ययन में पाया गया कि Reels ने टीवी और यूट्यूब को पीछे छोड़ते हुए कंटेंट खपत, एंगेजमेंट और ब्रांड डिस्कवरी में नई ऊँचाइयाँ छू ली हैं.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

मेटा (Meta) के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप भारतीयों के लिए कंटेंट खपत का मुख्य माध्यम बने हुए हैं. अब एक नए IPSOS अध्ययन, जिसे मेटा ने किया है, ने खुलासा किया है कि शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कंटेंट के मामले में Reels ने टीवी, यूट्यूब और अन्य प्लेटफ़ॉर्म्स के कंटेंट को पीछे छोड़ दिया है.

सर्वेक्षण से क्या पता चला?
यह सर्वे 33 से अधिक भारतीय शहरों के 3,500 लोगों के बीच किया गया. इसमें पाया गया कि 92% लोगों ने अन्य प्लेटफ़ॉर्म्स की तुलना में Reels को अधिक पसंद किया. खासकर जेन ज़ी और युवा प्रोफेशनल्स इस बदलाव के केंद्र में हैं.

वीडियो क्रांति में भारत सबसे आगे
मेटा इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण श्रीनिवास ने कहा कि भारत वीडियो अपनाने में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है और Reels इस बदलाव का केंद्र है. पांच सालों में Reels भारत का सबसे बड़ा शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है. यह संस्कृति को आकार दे रहा है, व्यवसायों को नई दिशा दे रहा है और हम AI नवाचार, क्रिएटर्स को सहयोग और ब्रांड्स को शक्ति प्रदान करना जारी रखेंगे.

Reels बन रहा है "कल्चरल इंजन
अध्ययन के अनुसार, 97% उपभोक्ता रोज़ाना Meta प्लेटफ़ॉर्म्स पर शॉर्ट-फॉर्म वीडियो देखते हैं, जो टीवी देखने वालों से कहीं ज़्यादा है. Reels अब सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि डांस चैलेंजेस, मीम्स, ब्यूटी ट्रांज़िशन्स और म्यूज़िक ट्रेंड्स जैसे सांस्कृतिक बदलावों का आधार बन चुका है.

क्रिएटर्स और ब्रांड्स के लिए नया अवसर
Reels का उपयोग करने वाले क्रिएटर्स ने अन्य प्लेटफ़ॉर्म्स की तुलना में 33% अधिक एंगेजमेंट पाया. फैशन, ब्यूटी, मेकअप और म्यूज़िक/फिल्म्स सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले श्रेणी बने. वहीं, 80% सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने माना कि ब्रांड डिस्कवरी के लिए Meta सबसे पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म है और ब्रांड वीडियो उन्हें सबसे ताज़गीभरे और मनोरंजक लगते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED