iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! Siri केस में Apple देगा मुआवजा, आपको भी क्लेम में मिल सकते हैं 8,000 तक

अगर आप आईफोन (iPhone), आईपैड (iPad), एप्पल वॉच (Apple Watch) या Siri वाला कोई भी Apple डिवाइस इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है.

Apple Siri lawsuit
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • कौन-कौन से लोग ले सकते हैं मुआवजा
  • इसलिए Siri पर किया गया था केस

अगर आप आईफोन (iPhone), आईपैड (iPad), एप्पल वॉच (Apple Watch) या Siri वाला कोई भी Apple डिवाइस इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अमेरिका में एप्पल के खिलाफ एक केस चला जिसमें आरोप था कि Siri चुपचाप लोगों की बातें सुन रही थी और उसे रिकॉर्ड कर रही थी. अब इस केस का सेटलमेंट हो गया है और Apple इसमें करीब $95 मिलियन (लगभग 800 करोड़ रुपये) का मुआवजा देगा.

अच्छी खबर ये है कि इस रकम का कुछ हिस्सा आपको भी मिल सकता है, क्योंकि इसके लिए आधिकारिक क्लेम वेबसाइट लॉन्च हो चुकी है.

कौन-कौन से लोग ले सकते हैं मुआवजा

  • आपने या आपके पास कोई Siri वाला Apple डिवाइस है या था.

  • आपने 17 सितंबर 2014 से 31 दिसंबर 2024 के बीच कोई Siri डिवाइस इस्तेमाल किया हो.

  • आप अमेरिका या उसके टेरिटरी में रहते हैं या वहां का मैन्यूफैक्चर फोन इस्तेमाल करते हैं.

  • हर व्यक्ति 5 डिवाइस तक का क्लेम कर सकता है.

  • हर डिवाइस पर $20 (लगभग 1,600 रुपये) तक मिल सकते हैं. यानी एक व्यक्ति $100 (8,000 रुपये) तक क्लेम कर सकता है.

इसलिए Siri पर किया गया था केस
2019 में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि Siri बिना यूजर की जानकारी के रिकॉर्डिंग कर रही थी. हालांकि Apple ने कहा कि Siri सिर्फ “Hey Siri” बोलने पर ही एक्टिव होती है, लेकिन The Guardian की रिपोर्ट के अनुसार, Siri दूसरी बातें भी रिकॉर्ड कर रही थी. इससे परेशान होकर लोगों ने केस कर दिया. बाद में आरोप लगे कि Apple ने कुछ रिकॉर्डिंग्स को विज्ञापन कंपनियों के साथ शेयर भी किया ताकि टार्गेटेड ऐड दिखाए जा सकें. हालांकि अब इस केस को सुलझा लिया गया है.

अगर आपने पिछले 10 सालों में कोई Siri वाला Apple डिवाइस इस्तेमाल किया है, तो हो सकता है आपको भी मुआवजा मिल जाए. आपको 2 जुलाई 2025 से पहले क्लेम फाइल करना होगा.

कैसे करें क्लेम
अगर आपको ईमेल आया है जिसमें Claimant ID और Confirmation Code है तो आप वेबसाइट पर जाकर ये कोड डालकर क्लेम फॉर्म भर सकते हैं. अगर आपके पास नोटिस नहीं आया है तो आपको अपने डिवाइस का सीरियल नंबर, मॉडल, और Apple ID से जुड़ी ईमेल आईडी देनी होगी. आप iPhone की सैटिंग में जाकर ये जानकारी निकाल सकते हैं.

Read more!

RECOMMENDED