AI के गॉडफादर ने बताया एक काम जो कभी नहीं छीन पाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जानें कौन-कौन सी नौकरी है खतरे में

AI अब वकीलों की रिसर्च कर रहा है, अकाउंटेंट्स की फाइलिंग संभाल रहा है और कस्टमर सर्विस से लेकर पत्रकारिता तक हर फील्ड में कदम रख चुका है. लेकिन Hinton ने साफ कहा है कि जिन नौकरियों में डेटा प्रोसेसिंग और रिपोर्टिंग शामिल है, वहां इंसानों की जरूरत जल्द खत्म हो सकती है.

एआई नौकरी खतरा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI लगभर हर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी है. अब Geoffrey Hinton- जिन्हें दुनिया “Godfather of AI” के नाम से जानती है ने एक चौंकाने वाली बात बताई है. AI के गॉडफादर ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जिससे आपके होश उड़ सकते हैं. जहां पूरी दुनिया इस बात को लेकर डरी हुई है कि कहीं AI उनकी नौकरी न छीन ले, वहीं Geoffrey Hinton ने बता दिया है कि एक काम ऐसा है जिसे AI कभी नहीं छीन सकता. 

Geoffrey Hinton ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा, “अगर हम अभी भी नहीं जागे, तो मानव सभ्यता का अंत करीब है.”

Google छोड़ने के बाद Hinton लगातार AI के खतरों को लेकर चेतावनी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि AI इतनी तेजी से विकसित हो रहा है कि वो एक दिन इंसानों से ज्यादा होशियार बन जाएगा और यही बात डरावनी है.

कौन-सी नौकरियां जाएंगी पहले?
AI अब वकीलों की रिसर्च कर रहा है, अकाउंटेंट्स की फाइलिंग संभाल रहा है और कस्टमर सर्विस से लेकर पत्रकारिता तक हर फील्ड में कदम रख चुका है. लेकिन Hinton ने साफ कहा है कि जिन नौकरियों में डेटा प्रोसेसिंग और रिपोर्टिंग शामिल है, वहां इंसानों की जरूरत जल्द खत्म हो सकती है.
उनका कहना है, “पैरालीगल्स, लीगल असिस्टेंट्स और अकाउंटेंट्स- इनकी जरूरत ज्यादा दिन नहीं रहेगी.”

लेकिन ये एक काम हमेशा रहेगा
जब उनसे पूछा गया कि आज के युवाओं को कौन-सी जॉब चुननी चाहिए जो AI-proof हो, तो उनका जवाब था, “प्लंबर बनो! AI को इंसानों जितनी फिज़िकल डेक्स्टेरिटी (शारीरिक कुशलता) आने में अभी बहुत साल लगेंगे.” उन्होंने हंसते हुए कहा, “अगर तुम नौकरी बचाना चाहते हो, तो पाइप ठीक करना सीखो!”

प्लंबिंग सिर्फ नल ठीक करने का काम नहीं है. इसमें समझ, अनुभव, हाथों की सफाई और तुरंत निर्णय लेने की क्षमता चाहिए. कोई भी AI आज की तारीख में इन सब चीजों को एकसाथ इस्तेमाल नहीं कर सकता.

Hinton का कहना है कि जब तक AI किसी दीवार के पीछे छिपे लीक को सुनकर पकड़ने की काबिलियत नहीं रखता, तब तक इंसानों की जरूरत रहेगी.

और Elon Musk का क्या कहना है?
AI को लेकर अकेले Geoffrey Hinton ही चिंतित नहीं हैं. Elon Musk भी कई बार बोल चुके हैं कि AI भविष्य की नौकरियों के लिए बड़ा खतरा है.
लेकिन Musk का कहना है, “जो काम आपको खुशी देता है, वही करो. चाहे उसमें पैसे हों या न हों, लेकिन वो आपको इंसान बनाए रखेगा.” मतलब साफ है कि AI से लड़ाई अकेले तकनीक से नहीं, बल्कि इंसानी जज़्बात और हुनर से लड़ी जाएगी.

दिल से काम चुनो, सिर्फ स्मार्टनेस से नहीं
AI भले ही कितनी भी स्मार्ट क्यों न हो जाए, लेकिन इंसान की संवेदनाएं, तजुर्बा और जज्बा उसे कभी नहीं छू सकती. Geoffrey Hinton ने अपने बयान से दुनिया को एक बार फिर याद दिलाया है कि काम का भविष्य सिर्फ मशीनों के हाथ में नहीं है. और अगर आपने आज plumbing सीखी, तो हो सकता है कल आप AI को भी सिखा रहे हों कि टंकी कैसे ठीक करते हैं!

 

Read more!

RECOMMENDED