Ducati Panigale V4: डुकाटी ने लॉन्च की नई स्पोर्ट्स बाइक, जानिए क्या है खासियत और कीमत

Ducati launches new Panigale V4: Ducati India ने भारत में अपनी नई सुपर स्पोर्ट्स बाइक Ducati Panigale V4 को लॉन्च कर दिया है. जानिए इस बाइक की क्या है खासियत और मार्केट में क्या है इसकी कीमत.

Ducati Panigale V4
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

डुकाटी इंडिया ने Ducati Panigale V4 की सुपरस्पोर्ट बाइक आज बाजार में लॉन्च कर दी है. यह स्पोर्ट्स बाइक तीन अलग-अलग मॉडल V4, V4S और V4 SP2  के साथ लॉन्च की गई. पैनिगेल वी4 की कीमत 26.49 लाख रुपये, वी4 एस की 31.99 लाख रुपये और वी4 एसपी2 की 40.99 लाख रुपये है.

बता दें कि तीन अलग -अलग मॉडल के साथ आने वाली यह बाइक 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 37 किलोग्राम डाउन फोर्स जनरेट कर सकती है. पैनिगेल में 1103cc का इंजन दिया गया है. इंजन को बेहतर कूलिंग में मदद करने के लिए फेयरिंग के निचले हिस्से को भी नया रूप दिया गया है. 

दिया गया ट्विन डिस्क ब्रेक 

बाइक के ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में 330 एमएम का ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में 245 एमएम का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ टू पिस्टन कैलिपर को जोड़ा गया है.

डुकाटी पैनिगेल के फीचर्स

Ducati Panigale V4 सुपरबाइक में हाई और मीडियम के अलावा दो नए पावर मोड फुल और लो भी शामिल किए गए हैं. दुनिया की तेज बाइक की लिस्ट में आने वाली Ducati Panigale V4 का इंजन 1103cc का है और इसमें 17 लीटर तक का फ्यूल टैंक भी दिया गया है. अगर इसके डिजाइन  की बात की जाए तो इस पैनिगेल वी 4 सुपर बाइक 2022 में  स्पोर्टी लुक दिया गया है.

पिछले मॉडल को ध्यान में रखते हुए इस स्पोर्ट्स बाइक में  मस्कुलर फ्यूल टैंक, डुअल एलईडी हेडलैंप, क्लिप-ऑन हैंडलबार, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, एलईडी स्क्रीन के साथ इसमें एल्यूमीनियम के पहिये भी दिए गए हैं. इस बाइक में ऑयल पंप के साथ-साथ बड़ा एग्जॉस्ट भी मिलता है. यह स्पोर्ट्स बाइक 13,000rpm पर 215.5hp की पावर और 9,500rpm पर 123.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.

Read more!

RECOMMENDED