EqualAI: अब स्कैम और स्पैम कॉल से निपटेगा एआई.. मार्केट में मौजूद कॉल ब्लॉकर से ज्यादा फीचर, फ्री में होगा लोगों को उपलब्ध

जहां एक तरफ लोग स्पैम और स्कैम कॉल से परेशान होते हैं. ऐसे में एक एआई आया है जो लोगों के लिए इन कॉल को खुद अटेंड करेगा. साथ ही जरूरत होने पर यूजर चाहे जरूरत पड़ने पर कॉल पर खुद बात कर कता है.

Keshav Reddy
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

हैदराबाद की टेक स्टार्ट-अप कंपनी Equal ने मंगलवार को भारत का पहला AI कॉल असिस्टेंट EqualAI लॉन्च करने का ऐलान किया. यह 2 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर के एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा. गूगल प्ले स्टोर से इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा. 

कॉल मैनेजमेंट का नया अनुभव
Equal के फाउंडर और सीईओ केशव रेड्डी ने बताया कि EqualAI का मकसद सिर्फ कॉल ब्लॉक करना नहीं है, बल्कि यह जानना भी है कि कौन कॉल कर रहा है और क्यों? यह असिस्टेंट कॉल रिसीव करता है और अगर कॉल जरूरी है तो उसे यूज़र तक पहुंचाता है. अगर कॉल जरूरी नहीं है, तो उसकी समरी या रिकॉर्डिंग यूज़र तक पहुंचा देता है.

कैसे काम करता है EqualAI?

  • जब कोई कॉल आता है, तो EqualAI उसे आपके लिए रिसीव करता है.
  • यूज़र को नोटिफिकेशन मिलता है कि एक लाइव कॉल चल रही है और स्क्रीन पर पूरा इंटरफ़ेस दिखता है.
  • यूज़र चाहे तो AI को संदेश देकर जवाब दे सकता है या खुद कॉल उठा कर भी जवाब दे सकता है.
  • अगर कॉल मिस हो जाती है, तो EqualAI उसकी समरी/रिकॉर्डिंग तैयार करके देता है.
  • ज़रूरी कॉल्स सीधे यूज़र तक कनेक्ट कर दी जाती हैं.

रेड्डी ने बताया कि ऐप का खास इनोवेशन यह है कि अगर आप AI को कोई निर्देश देते हैं, तो AI कॉलर को वही मैसेज आवाज़ में बताता है. यानि यूज़र खुद बात नहीं करता, बल्कि AI उसके दिए गए संदेश तो लाइव बातचीत में पहुंचा देता है.

स्पैम और फ्रॉड कॉल्स से सुरक्षा
भारत में हर दिन लाखों लोग स्पैम और स्कैम कॉल्स से लोग परेशान होते हैं. ट्राई (TRAI) के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में ही 7.9 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं. डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. EqualAI इसी समस्या का समाधान पेश करता है.

कंपनी का कहना है कि EqualAI सिर्फ कॉलर आईडी नहीं, बल्कि प्रोएक्टिव कॉल मैनेजमेंट देता है, जिससे यूज़र का ध्यान और समय बचता है और उसे केवल बीच में आकर बात करने की जरूत है जब वह जरूरी समझे.

 

Read more!

RECOMMENDED