Fire-Boltt Terminator Smartwatch: Fire Boltt लॉन्च करने जा रही सस्ती स्मार्टवॉच, मिलेंगे कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट समेत कई फीचर

फायर-बोल्ट कई फीचर से लैस एक सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च करने जा रही है. जिसका नाम फायर-बोल्ट टर्मिनेटर स्मार्चवॉच (Fire Boltt terminator smartwatch) है. जिसमें कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट के साथ ही इन-बिल्ट गेम भी मिलेंगे.

Fire Boltt Terminator Smartwatch
मृत्युंजय चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • 2048, थंडर बैटलशिप और यंग बर्ड जैसे इन-बिल्ट गेम मिलेंगे
  • वॉच से कर सकेंगे स्मार्टफोन का कैमरा

Fire Boltt अपना नया स्मार्ट वॉच Terminator को लॉन्च करने की तैयारी है. कंपनी फायर-बोल्ट टर्मिनेटर स्मार्टवॉच को सोमवार, 6 मार्च 2023 की दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अपने इस नए डिवाइस को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाला है. जो फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों का ध्यान अपनी तरफ जरूर आकर्षित करेगा. 

मिलेगा बड़ा स्क्रीन डिस्प्ले
Fire Boltt Terminator स्मार्टवॉच 1.99 इंच के HD डिस्प्ले के साथ 240×283 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ लॉन्च होने वाला है. जिसमें 500 निट्स तक का ब्राइटनेस मिलेगा. इसके साथ ही इसमें फिटनेस एक्टिविटी, कॉल करने और नोटिफिकेशन देखने के लिए एकदम सही रहने वाला है. वहीं इसका डिजाइन और लुक भी काफी स्टाइलिश है. जो लोगों को बहुत अट्रैक्ट करने वाला है. 

मिलेगा वॉयस असिस्टेंट फीचर 
Fire Boltt Terminator स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आने वाली है. कॉलिंग फीचर से का साथ ही इसमें क्विक एक्सेस डायल पैड, कॉल हिस्ट्री और सिंक कॉन्टेक्ट्स की सुविधा भी मिलेगी. जिससे आपको कॉल पिक करने के लिए फोन को छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये स्मार्टवॉच बिल्ट-इन माइक और स्पीकर से लैस है. फायर-बोल्ट के इस स्मार्टवॉच में मिलने वाला वॉयस असिस्टेंट फीचर दूसरी स्मार्टवॉच से काफी यूनिक बना देता है. 

Fire Boltt Terminator

इन फिटनेस एक्टिविटी की कर सकेंगे मॉनिटरिंग
Fire Boltt Terminator स्मार्ट वॉच 120+ स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आने वाली है. यह SpO2, हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और ब्रीथ ट्रेनिंग जैसी कुछ स्वास्थ्य सुविधाओं के फीचर्स भी मिलेंगे. इन फीचर्स की मदद से आप अपनी दैनिक स्वास्थ्य और फिटनेस के स्तर की निगरानी बहुत ही आसानी से कर सकेंगे. 

खेल सकेंगे गेम
Fire Boltt Terminator स्मार्टवॉच इन-बिल्ट गेम फीचर्स के साथ आ रहा है. जिसमें आपको 2048, थंडर बैटलशिप और यंग बर्ड जैसे इन-बिल्ट गेम खेलने को मिलेंगे. इसमें आपको 100 से भी ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे. यह स्मार्टवॉच IP68 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है. वहीं फायर-बोल्ट टर्मिनेटर स्मार्ट वॉच में फिटनेस सुविधाओं के अलावा, फायर-बोल्ट टर्मिनेटर में मौसम संबंधी अपडेट, संगीत नियंत्रण, कैमरा नियंत्रण, टॉर्च, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन देखने जैसे स्मार्ट फीचर्स से भी लैस है. 

इतनी है कीमत 
Fire Boltt Terminator सोमवार 6 मार्च 2023 को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होगा. फ्लिपकार्ट पर इस इसे 6 मार्च को दोपहर 12 बजे के बाद से खरीदा जा सकेगा. फायर-बोल्ट टर्मिनेटर स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये है. हालांकि कंपनी की तरफ से इस स्मार्टवॉच की बैटरी के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. जो इसके लॉन्च होने के बाद ही सामने आ सकेगा. 


 

Read more!

RECOMMENDED