तीन नवंबर से LinkedIn पर Users का Data होगा इस्तेमाल, Train किया जाएगा Microsoft का AI.. जाने कैसे बचाएं अपना डेटा

LinkedIn 3 नवंबर 2025 से अपनी प्राइवेसी नीतियों में बदलाव कर रहा है. अब Microsoft उपयोगकर्ता डेटा को AI प्रशिक्षण और व्यक्तिगत विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल कर सकेगा.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म LinkedIn अपनी गोपनीयता नीतियों (Privacy Rules) में बदलाव कर रहा है. 3 नवंबर 2025 से लागू होने वाले इन बदलावों के तहत माइक्रोसॉफ्ट को यूजर्स के अधिक डेटा तक पहुंच मिलेगी, जिसे AI ट्रेनिंग और विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

किस डेटा का उपयोग होगा
LinkedIn का कहना है कि यूजर्स की प्रोफ़ाइल, वर्क हिस्ट्री, एजुकेशन, पोस्ट और कमेंट्स का डेटा “कंटेंट जेनेरेटिंग एआई मॉड्लस” को ट्रेन करने के लिए उपयोग किया जाएगा.

कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और उन्हें नए अवसरों से जुड़ने में आसानी होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि प्राइवेट मैसेज का डेटा इस प्रोसेस में इस्तेमाल नहीं होगा.

किन देशों में लागू होगी पॉलिसी
यह नई AI ट्रेनिंग नीति केवल कुछ ही देशों के यूजर्स के लिए लागू होगा:

  • यूरोपीय संघ (EU)
  • यूरोपियन इकोनॉमिक एरिया (EEA)
  • यूनाइटेड किंगडम (UK)
  • स्विट्ज़रलैंड
  • कनाडा
  • हांगकांग

डेटा साझा करने में विस्तार
LinkedIn ने यह भी बताया कि अब एफिलिएट्स जैसे माइक्रोसॉफ्ट और उसकी सहायक कंपनियों के साथ डेटा साझा करने का दायरा बढ़ाया जाएगा. 3 नवंबर से, यूजर्स का अधिक डेटा साझा किया जाएगा ताकि पर्सनल और रेलिवेंट विज्ञापन (personalised and relevant ads) दिखाए जा सकें. 

कैसे ऑप्ट आउट करें AI ट्रेनिंग से
इसके लिए अपने LinkedIn Account की  Settings & Privacy में जाएं. उसके बाद Data Privacy. अब How LinkedIn uses your data पर क्लिक करें. इसके बाद Data for Generative AI Improvement पर क्लिक करें. इसके बाद यहां से टॉगल को ऑफ़ कर दें.

 

Read more!

RECOMMENDED