हैकर्स से बचने के लिए पासवर्ड स्ट्रांग रखना जरूरी होता है. अब इसी के मद्देनजर गूगल ने पासवर्ड को और सेक्यूर करने के लिए एक फीचर की शुरूआत की है. गूगल के इस नए फीचर का नाम है डिवाइस इंक्रिप्शन . आईये जानते हैं इस के बारे में
गूगल का डिवाइस इंक्रिप्शन पासवर्ड मैनेजर की तरह काम करता है. जैसे की नाम से पता चलता है ये पासवर्ड सेव करते ही पासवर्ड को इन्क्रिप्ट कर लेता है.
पासवर्ड को इन्क्रिप्ट करके ये फीचर पासवर्ड को एक जगह स्टोर कर लेता है., और ये तभी ओपन होता है जब आप इसे ओपन करना चाहें. यानी ये पूरी तरह से इन्क्रिपटेड होने की वजह से अपने यूजर को अच्छे से पहचानता है तभी रिसपॉन्स करता है.
पासवर्ड अनलॉक कैसे होता है
पासवर्ड को अनलॉक करने के लिए ये एक पिन मांगता है और फिर स्कैनर से स्कैन करके पासवर्ड ओपन करता है.
इस तरह करें डिवाइस इंक्रिप्शन का इस्तेमाल
ये फीचर गूगल पासवर्ड पासवर्ड मैनेजर से लिंक है. आप गूगल पासवर्ड मैनेजर में जाकर इन स्टेप को फॉलो करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.