अगर आपने अपना जीमेल अकाउंट कई साल पहले बनाया था और अब वह प्रोफेशनल नहीं लगता, तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि गूगल जल्द ही यूजर्स को अपना जीमेल आईडी बदलने की सुविधा देने की तैयारी में है. वो भी बिना अकाउंट बदले. फिलहाल गूगल ने इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक लॉन्च डेट अनॉन्स नहीं की है, लेकिन एक गूगल सपोर्ट पेज से इसके संकेत जरूर मिले हैं. इस पेज के मुताबिक, यूजर्स जल्द ही अपनी जीमेल आईडी चेंज कर सकेंगे.
सपोर्ट पेज में साफ लिखा गया है कि अगर आपके गूगल अकाउंट का ईमेल एड्रेस @gmail.com पर खत्म होता है, तो आप उसे किसी दूसरे @gmail.com वाले एड्रेस से बदल सकेंगे. यानी पूरी जीमेल आईडी बदली जा सकेगी.
पुराने ईमेल्स का डेटा रहेगा सेफ
जीमेल एड्रेस बदलने के बाद भी आपके पुरानी ईमेल्स पूरी तरह सेफ रहेंगे. नई जीमेल आईडी पर आप सभी मेल्स रिसीव कर पाएंगे. इतना ही नहीं, आपकी पुरानी जीमेल आईडी भी सेकेंडरी एड्रेस की तरह काम करती रहेगी, जिससे कोई भी जरूरी मेल मिस नहीं होगा.
गूगल के मुताबिक, पुराना जीमेल एड्रेस किसी और यूजर को नहीं दिया जाएगा. अगर कोई यूजर पुराने एड्रेस पर ईमेल भेजता है, तो वह सीधे आपके अकाउंट में ही पहुंचेगा.
जीमेल आईडी बदलने की शर्तें
बेशक गूगल यूजर्स को यह सुविधा दे रहा है, लेकिन इसके साथ ही कुछ शर्तें भी लागू होंगी. जैसी कि जीमेल आईडी साल में सिर्फ एक बार बदली जा सकेगी. एक अकाउंट पर मैक्सिमम तीन बार जीमेल एड्रेस बदला जा सकेगा. पुराने जीमेल एड्रेस से नया अकाउंट बनाने के लिए 12 महीने का इंतजार करना होगा.