लगभग 2 साल के बाद अब होंडा एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. होंडा अपनी नई कार लॉन्च करने की तैयारी में है. होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) अपनी Honda City e:HEV hybrid सेडान 14 अप्रैल को पेश करने वाली है. कंपनी ने इसकी एक टीज़र तस्वीर शेयर की है. इसकी बिक्री मई में शुरू होने की संभावना है. हालांकि, पहले इसे फरवरी में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इसकी लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया था.
हाइब्रिड तकनीक का होगा इस्तेमाल
नई टीजर तस्वीर में ZX वेरिएंट की झलक देखी जा सकती है. ये नई कार हाइब्रिड तकनीक से लैस होने वाली है. इस i-MMD (आई-एमएमडी) हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक इंजन भी शामिल होगा. सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर 98hp का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर होगा जो एटकिंसन साइकिल चलेगा. इसके अलावा, सिटी हाइब्रिड में एक सेकेंडरी इलेक्ट्रिक मोटर भी लगा है, जो 109 hp और 253 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा .
हाइब्रिड मोड में देगी सबसे ज्यादा माइलेज
आपको बता दें, नई सिटी हाइब्रिड में 3 ड्राइविंग मोड मिलने वाले हैं. इसमें से इलेक्ट्रिक मोड, पेट्रोल-ओनली मोड और हाइब्रिड मोड यानि जिसमें इलेक्ट्रिक और पेट्रोल इंजन का कॉम्बिनेशन होता है, शामिल है. इनमें से सबसे ज्यादा माइलेज ये कार हाइब्रिड मोड में देने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में ये कार 27 किमी प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. इस सेडान में सभी डिस्क ब्रेक के साथ-साथ एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी मौजूद है.
कई फीचर्स और होगी लैस
इन सबके अलावा, नई होंडा सिटी हाइब्रिड में सेंसिंग टेक्नोलॉजी भी होगी जो कई एक्टिव सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी. इसमें इमरजेंसी ब्रेक, लेन कीपिंग असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटो हाई बीम असिस्ट और फ्रंट कोलिजन वार्निंग सिस्टम भी होगा.