आजकल हर दिन कोई न कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च होता है. आईफोन जैसी कंपनियां हर साल नए मॉडल पेश करती हैं. ऐसे में कई लोग लेटेस्ट फोन इस्तेमाल करने की आदत या शौक रखते हैं. नया फोन लेने के बाद अक्सर लोग अपना पुराना फोन बेच देते हैं. लेकिन सबसे बड़ी चिंता यही रहती है कि कहीं आपके पर्सनल डेटा का गलत इस्तेमाल न हो जाए.
डेटा चोरी का बढ़ता खतरा
चाहे आप फोन ऑनलाइन बेचें या ऑफलाइन, लापरवाही से आपका डेटा गलत हाथों में जा सकता है. फोन में सेव फोटो, पासवर्ड, बैंकिंग ऐप्स और सोशल मीडिया अकाउंट जैसी जानकारी साइबर फ्रॉड का कारण बन सकती है. इसलिए पुराने फोन को बेचने से पहले सही तरीके से डेटा हटाना बेहद जरूरी है.
बैकअप लेना न भूलें
सबसे पहले अपने पुराने फोन का बैकअप लेना जरूरी है. बैकअप लेने से आपकी महत्वपूर्ण फाइलें और फोटो सुरक्षित रहेंगे. एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही फोन्स में बैकअप का विकल्प आसानी से मिल जाता है.
फैक्ट्री रीसेट करें
बैकअप लेने के बाद फोन को फैक्ट्री रीसेट कर दें. यह फीचर फोन को लगभग नया जैसा बना देता है. लेकिन ध्यान रखें कि रीसेट करने से पहले सभी अकाउंट्स से लॉगआउट करना न भूलें, क्योंकि कुछ एप्स डेटा रिकवर कर सकती हैं.
क्लाउड अकाउंट से लॉगआउट करें
कई बार एप्स का डेटा क्लाउड में सेव रहता है. इसलिए फोन बेचने से पहले क्लाउड अकाउंट से भी लॉगआउट करना जरूरी है. इससे आपके ईमेल, फोटो और अन्य पर्सनल डेटा सुरक्षित रहेंगे.
सेव पासवर्ड्स डिलीट करें
अक्सर ब्राउज़र या ऐप्स में पासवर्ड सेव रह जाते हैं. फोन बेचने से पहले ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर Saved Passwords सेक्शन में सभी पासवर्ड डिलीट कर दें. इससे आपके बैंकिंग, सोशल मीडिया और ईमेल अकाउंट सुरक्षित रहेंगे.