कई लोग अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए उसके पीछे कवर को लगा लेते हैं. ऐसा करने से उनका फोन स्क्रैच लगने से काफी हद तक बचा रहता है. लेकिन कुछ लोग इससे भी कई कदम आगे निकल जाते हैं. वह एमरजेंसी के लिए उसी कवर में कुछ पैसे रख लेते हैं. तो वहीं कुछ लोग क्रेडिट या डेबिट कार्ड को भी उसी कवर में रख लेते है. लेकिन सवाल उठता है कि क्या ऐसा करना सुरक्षित है?
हीटिंग प्रोबलम
इस समय गर्मियों का मौसम आ चुका है. ऐसे में फोन का भी गर्म होना लाज़मी है. साथ ही कई लोग तो फोन का इतना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं कि फोन का हीट होना बनता ही है. फिर चाहे वह गेमिंग हो, लगातार वीडियो बनाना, वीडियो एडिट करना, फोन पर रील देखना, सोशल मीडिया का लंबे समय तक इस्तेमाल. यह सब काम फोन को हीट कर देते है.
फोन जब हीट हो जाता है तो वह उस गर्मी को बाहर निकालने के लिए एक प्रोसेस का इस्तेमाल करता है. इस प्रोसेस में हीट फोन के पीछे से बाहर निकलती है. कवर में कई जगह स्पेस होती है तो गर्मी को बाहर पास आउट होने में दिक्कत नहीं होती. लेकिन क्या हो अगर गर्मी को ट्रैप कर दिया जाए तो?
कार्ड बन सकते हैं अड़चन
जो लोग अपने फोन में कवर के पीछे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर पैसे रखते है. तो ऐसा करना फोन के हीटिंग प्रोसेस में दिक्कत पैदा करता है. ऐसी हालत में अगर फोन खुद को कूल करने के लिए हीट को बाहर निकालने की कोशिश करता है, तो यह सब चीज़े रोड़ा बनकर खड़ी हो जाती हैं. और हीट अंदर ट्रैप हो जाती है.
साथ ही इसके अलावा जब हम फोन को चार्जिंग पर भी लगाने है तो फोन की बैक साइड हीट होती है. अगर वहां क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है तो इस हीट से वह कार्ड वह कार्ड शायद डैमेज हो सकता है. इसके अलावा अगर हीट बाहर नहीं निकल पाती है तो फोन के हीटिंग प्रोसेस में दिक्कत होगी.
हो सकता है फोन ब्लास्ट
कई बार खबर आती है कि कोई फोन चार्जिंग पर रखे हुए ब्लास्ट हो गया. या जेब में रखा फोन ब्लास्ट हो गया. तो इसके पीछे एक संभव वजह यह हो सकती है कि फोन के हीटिंग प्रोसेस में किसी प्रकार की अड़चन के कारण वह ठंडा नहीं हो पाया और ब्लास्ट कर गया. इसलिए बेहतर है कि फोन के पीछे के कवर में किसी भी प्रकार के कार्ड या पैसों को ना रखा जाए. जिससे फोन बिना कोई परेशानी कूल डाउन हो सके.