जानिए कैसे काम करती है e-SIM, फिजिकल सिम से किस तरह है अलग

eSIM वर्चुअल सिम की तरह काम करती है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको आपको फोन में कोई सिन स्लॉट लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर आप eSIM यूज करते हैं और आपका फोन चोरी हो जाता हैं तो इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से ट्रैक भी कर सकते हैं.

eSIM
मृत्युंजय चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST
  • फोन खोने पर भी काम करता रहता है eSIM
  • नंबर पोर्ट कराने के लिए नहीं जाना पड़ता स्टोर

Apple ने 7 सितंबर को iPhone 14, iPhone 14 plus, iPhone 14 pro, iPhone 14 pro max को लॉन्च कर दिया है. iPhone 14 सीरिज के लॉन्चिंग के साथ ही Apple ने घोषणा की है कि इस बार इनके फोन में सिर्फ e-SIM ही काम करेगी. लेकिन यह केवल अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhone 14 सीरिज के लिए होंगे. फिलहाल भारत में मिलने मिलने वाले iPhone 14 फिजिकल सिम सपोर्ट करेगा. हम आपको यहां बता रहे हैं कि e-SIM कैसे काम करती है और इसके फायदें क्या हैं. 

क्या हैं eSIM
eSIM एक डिजिटल सिम होती है. जिसका फूल फॉर्म एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल है. eSIM वर्चुअल सिम की तरह काम करती है. यानी आपको अपनो स्मार्टफोन में कोई सिम लगाने की जरूरत नहीं होती है. eSIM की मदद से आप फोन में बिना किसी फिजिकल सिम को लगाए बिना ही कॉल से लेकर मैसेज किया जा सकता है. वहीं इसे इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में कोई सिम स्लॉट लगाने की जरूरत नहीं होती है. 

eSIM के फायदें
eSIM इस्तेमाल करने के कई फायदें हैं. अगर आप eSIM यूज करते है और अपनी नंबर पोर्ट करवाना चाहते हैं तो मोबाइल नेटवर्क बदलने के लिए आपको किसी स्टोर पर नहीं जाना होगा. जबकि फिजिकल सिम को इस्तेमाल करने के दौरान लोगों को मोबाइल नेटवर्क बदलने के लिए उनके स्टोर जाना पड़ता है. फिजिकल सिम लगने वाले स्मार्टफोन में 2 सिम से ज्यादा इस्तेमान नहीं कर पाते है. जबकि Apple एक iPhone में 8 या उससे अधिक eSIM इंस्टाल किया जा सकता है. हालांकि एक साथ केवल दो नंबर ही आप इस्तेमाल कर सकते हैं. 

फोन चोरी होने पर ट्रैक करना आसान
इतना ही नहीं अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो चोर सबसे पहले आपको फिजिकल सिम को निकाल देते है. जिसके चलते आपके फोन को ट्रैक करना और भी मुस्किल हो जाता है. जबकि eSIM यूज करने पर फोन चोरी होने पर आप आसानी से अपना स्मार्टफोन ट्रैक कर सकते हैं, क्योकि इसे फोन में लगाया नहीं जाता बल्कि उसमें एक्टिव किया जाता है. 

ऐसे सेट कर सकते हैं eSIM
eSIM को स्मार्टफोन में आसानी से इंस्टाल किया जा सकता है. स्मार्टफोन में eSIM इंस्टॉल करने के लिए आपको टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा. जो आपको एक QR कोड उपलब्ध कराएगा. जिसे आपको अपने फोन से स्कैन करना होगा. जिसे स्कैन करने के बाद आप eSIM को फोन में इंस्टाल कर सकते हैं. जिसे पूरी तरह फिजिकर सिम की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED